दैनिक भास्कर की 20वीं वर्षगांठ पर फैशन शो का आयोजन

भास्कर संवाददाता, नागपुर। परियों की खूबसूरती का जिक्र केवल किस्से-कहानियों और कल्पनाओं में ही नहीं होता। स्वप्न लाेक से परियां कभी-कभी दिल में उतर आती हैं। शनिवार को इसी तरह 51 परियां स्वप्न लोक से निकलकर नागपुर के हृदय स्थल ‘फ्रीडम पार्क’ में उतर आईं। अवसर था दैनिक भास्कर की 20वीं वर्षगांठ पर महिला सशक्तिकरण के निमित्त वुमन भास्कर क्लब व रायसोनी समूह के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित फैशन शो ‘परी हूं मैं’ में ब्राइडल मेकअप कॉन्टेस्ट का। इस स्पर्धा में परी बनीं रुचि मिश्रा ने प्रथम, अपूर्वा ठक्कर ने द्वितीय व स्नेहा निमकर ने तृतीय पुरस्कार प्राप्त किया।
पुरस्कार विजेता रुचि मिश्रा (प्रथम), अपूर्वा ठक्कर (द्वितीय), स्नेहा निमकर (तृतीय) के साथ वुमन भास्कर क्लब की चेयरपर्सन नेहा अग्रवाल, निधि गांधी, नर्गिस शेख, सोनाली अरोरा व अन्य।
दुल्हन के लिबास में अपनी मोहक अदाओं से शहरवासियों का दिल जीतने वाली इन परियों ने संगीत की धुन पर रैम्प पर कैटवाक करते हुए खूबसूरती का जादू बिखेरा। स्पर्धा में प्रोत्साहन पुरस्कार मायग्लो मेकअप स्टूडियो की रुक्सार वाघाड़े (प्रथम) ग्लिटर ग्लैम की यशश्री कोहाड (द्वितीय) व शाइन एंड ग्लो मेकओवर की कृतिका कारिया (तृतीय) को प्रदान किया गया। फैशन शो व ब्राइडल मेकअप कॉन्टेस्ट का शुभारंभ वुमन भास्कर क्लब की चेयरपर्सन नेहा अग्रवाल, फैशन डिजाइनर निधि गांधी, मेकअप आर्टिस्ट नर्गिस शेख व मॉडिफाय स्टूडियो की संचालिका सोनाली अरोरा ने दीप प्रज्ज्वलन कर किया।
नई प्रतिभाओं को अवसर मिला
निधि गांधी, फैशन डिजाइनर के मुताबिक फैशन शो व ब्राइडल मेकअप कॉन्टेस्ट में नई प्रतिभाओं को कला प्रदर्शन का अवसर मिला है। कई प्रतिभागी ऐसी थीं, जिन्होंने अब तक किसी स्पर्धा में भाग नहीं लिया था। इस स्तर की प्रतिस्पर्धा का आयोजन कलाकारों को प्रोत्साहित करता है।
‘नर्तनम’ की नृत्यांगना पारवी सोनारे, आनंदी महाजन ने गणेश वंदना पर नृत्य प्रस्तुत किया। स्पर्धा में जज की भूमिका निधि गांधी, नर्गिस शेख व सोनाली अरोरा ने निभाई। इस अवसर पर वुमन भास्कर क्लब की सदस्य महिलाएं प्रमुखता से उपस्थित थीं। इस आयोजन में क्राउन होल्डर युवतियां, 51 प्रतिभागी व अन्य कलाकारों ने भाग लिया। स्पर्धा में भाग लेने वाली सभी प्रतिभागियों को प्रमाणपत्र प्रदान किए गए।
Created On :   8 Jan 2023 8:40 PM IST