नर्सेस एसोसिएशन मप्र द्वारा कल से दो घंटे काम बंद - माँगें पूरी न होने से नाराज नर्सेस आज देंगी धरना

डिजिटल डेस्क जबलपुर । कोरोना काल में नर्सेस ने एक अवतार के रूप में मरीजों की सेवा की, अपने घरों से दूर रहीं। अपने छोटे बच्चों को छोड़ा, अपने कर्तव्य से विमुख नहीं हुईं। उनकी इस कर्तव्यनिष्ठा को देखते हुए शासन को उनकी माँगों पर विचार कर निराकरण करना चाहिए, उनकी नैतिक जिम्मेदारी बनती है। विरोध सप्ताह के दौरान सांकेतिक प्रदर्शन के बाद आज से नर्सेस धरने पर बैठेंगी। माँगों को लेकर सरकार ने बातचीत नहीं की तो मंगलवार से दो-दो घंटे काम भी बंद रखेंगी। यह बातें नेताजी सुभाषचंद्र बोस मेडिकल कॉलेज में रविवार को पत्रकार वार्ता के दौरान नर्सेस एसोसिएशन मध्य प्रदेश के सदस्यों ने कहीं। एसोसिएशन की जिला अध्यक्ष हर्षा सोलंकी ने सरकार के रवैये पर नाराजगी जताते हुए आरोप लगाया कि शासन एवं प्रशासन को लंबे समय से नर्सेस अपनी परेशानी बता रही हैं। 10 सूत्रीय माँगों पर सरकार ने जल्द निर्णय नहीं किया तो आंदोलन तेज किया जाएगा। इसकी शुरुआत सोमवार को धरने से होगी। एसोसिएशन अन्य प्रदेशों की तरह उच्च स्तरीय वेतानमान, पुरानी पेंशन नीति, नर्सेस की उच्च शिक्षा में आयु बंधन समाप्त करने, कोरोना काल में अस्थाई भर्ती वाली नर्सेस को नियमित करने की माँग कर रही है। इस मौके पर कौशल्या सिंह, अंजू चटर्जी, रोजमेरी जॉन, शारदा खिलवानी, शीला सेडरिक आदि मौजूद रहीं।
Created On :   14 Jun 2021 2:36 PM IST