गुस्साए अभिभावकों ने नर्सिंग काॅलेज के कर्मियों की कर दी पिटाई 

Angry parents beat up nursing college personnel
 गुस्साए अभिभावकों ने नर्सिंग काॅलेज के कर्मियों की कर दी पिटाई 
हॉल टिकट नहीं मिलने का मामला  गुस्साए अभिभावकों ने नर्सिंग काॅलेज के कर्मियों की कर दी पिटाई 

डिजिटल डेस्क, वर्धा. वायफड रोड स्थित शांति नगर चौक के समीप उमरी मेघे परिसर के चेतना नर्सिंग कॉलेज के विद्यार्थियों को हॉल टिकट उपलब्ध नहीं हो पाने से वे मंगलवार 17 जनवरी को परीक्षा नहीं दे पाए। इससे आक्रोशित विद्यार्थियों के अभिभावकों और मनसे कार्यकर्ताओं ने कॉलेज में कार्यरत कर्मचारियों के साथ जमकर मारपीट की और कॉलेज में तोड़फोड़ कर दी। विद्यार्थियों के अभिभावकों का कहना था कि एक साल बर्बाद होने के कारण पैसे और दस्तावेज लौटाया जाए लेकिन दस्तावेज न लौटाए जाने से उनका गुस्सा और बढ़ गया। 

बता दें कि 17 जनवरी को पूरे  महाराष्ट्र में जेएनएम नर्सिंग की परीक्षाएं थीं। इसमें चेतना नर्सिंग कॉलेज के 60 विद्यार्थियों ने भी आवेदन भरा था। लगभग सभी कॉलेज के विद्यार्थियों को हॉल टिकट का वितरण किया गया परंतु चेतना कॉलेज के विद्यार्थियों को हॉल टिकट परीक्षा शुरू होने तक उपलब्ध नहीं कराए गए। इसके कुछ दिन पूर्व सभी विद्यार्थी कॉलेज के प्रिंसिपल के पास पहुंचे थे। इस पर प्रिंसिपल ने शेष राशि जमा करने को कहा। इसके आधार पर अनेक विद्यार्थियों ने कॉलेज में पैसे जमा करवाए। इन विद्यार्थियों को  16 जनवरी की दोपहर 12 से चार बजे तक हॉल टिकट के लिए बुलवाया गया था परंतु कॉलेज प्रशासन ने विद्यार्थियों को हॉल टिकट उपलब्ध नहीं करवाया।

Created On :   17 Jan 2023 9:27 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story