आक्रोशित परिजनों ने सड़क पर लगाया जाम 

Angry relatives jammed the road,child dies due to electrocution
आक्रोशित परिजनों ने सड़क पर लगाया जाम 
करंट लगने से बालक की मौत आक्रोशित परिजनों ने सड़क पर लगाया जाम 

डिजिटल डेस्क,सतना। रामपुर बाघेलान थाना अंतर्गत नरसिंहपुर में एलटी लाइन के करंट में फंसने से बालक की मौत हो गई। इस घटना के बाद विद्युत विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए परिजनों ने सड़क जाम कर दी। पुलिस ने बताया कि सोमवार सुबह गांव में विद्युत तार टूटकर जमीन पर गिर गई थी, जिससे अंजान 13 वर्षीय अमन पुत्र संतलाल केवट खेलते-खेलते उसी रास्ते से गुजरा और पैर में तार फंसने से करंट की चपेट में आ गया, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई। जैसे ही यह खबर परिजनों को लगी तो तुरंत मौके पर पहुंचे, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी। 

ठप कर दिया हाइवे का ट्रैफिक 

बच्चे की मौत से परिजनों और ग्रामीणों में आक्रोश फैल गया, सभ लोग राष्ट्रीय राजमार्ग में बैठ गए और यातायात ठप कर दिया। उनका आरोप था कि पिछले कई दिनों से अहरीटोला-नरसिंहपुर के पास बिजली की तार टूटी पड़ी थी, जिसकी सूचना लाइनमेन समेत विद्युत विभाग के अधिकारियों को कई बार दी गई, मगर सुधार कार्य नहीं किया गया। इसी लापरवाही के चलते अमन की जान चली गई। 

चार बहनों का इकलौता भाई था मृतक

लगभग 4 घंटे तक लापरवाह विद्युत अमले पर अपराध दर्ज करने की मांग करते हुए धरने पर बैठे परिजनों से बात करने के लिए एसडीएम सुधीर बेक और डीएसपी ख्याति मिश्रा मौके पर पहुंचीं। दोनों ही अधिकारियों ने जांच के पश्चात उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया, तो विद्युत कंपनी के अफसरों को बुलाकर 4 लाख की आर्थिक सहायता दिलाने की बात कही। एसडीएम श्री बेक ने 5 हजार रुपए की तत्कालीक मदद के अलावा मुख्यमंत्री राहत कोष से भी आर्थिक सहायता प्रदान कराने का भरोसा दिया, तब जाकर दोपहर 1 बजे बच्चे का शव पोस्टमार्टम के लिए उठाने दिया गया। बताया गया कि मृतक अमन 4 बहनों का इकलौता भाई था।
 

Created On :   2 Aug 2022 6:23 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story