- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- मां के डाटने से नाराज बेटे ने नदी...
मां के डाटने से नाराज बेटे ने नदी में लगाई छलांग, चौथे दिन मिला शव

डिजिटल डेस्क, नागपुर। मां के डाटने पर बेटे ने नदी में कूदकर जान दे दी। मौदा की कन्हान नदी में कूदकर जान देने वाले बालक मनीष लालबहादुर पटले (14) की 4 दिन के बाद मौदा तहसील के नांदगांव के नाले में शव मिला। नांदगांव यहां से 10 किलोमीटर की दूरी पर है। मनीष 25 अगस्त को शाम को 4.30 बजे के दौरान मौदा कन्हान नदी की छोटी पुलिया से नदी में कूदा था। पुलिया पर साइकिल व चप्पल मिली थी। उसने लाल रंग की टीशर्ट व जीन्स पैंट पहना था। उसी दिन से मौदा पुलिस, आपत्ति व्यवस्थापन विभाग की टीम, मौदा नगर पंचायत की टीम द्वारा शव की तलाश जारी थी। आखिर नांदगांव परिसर के नाले में शव एक व्यक्ति को दिखा। उसने मौदा पुलिस स्टेशन को सूचना दी। तब पुलिस स्टेशन के पीआई मधुकर गीते ने पीएसआई प्रतिमा राऊत, रवि वानखेड़े, प्रफुल रधई आदि को घटनास्थल पर रवाना किया। मनीष के परिवार द्वारा शव को पहचानने के बाद उसको पोस्टमार्टम के लिए नागपुर भेजा गया। राज्य आपत्ति व्यवस्थापन विभाग के पुलिस उपनिरीक्षक पीएस नेमाने, यूडी केंद्रे, एसएस जम्बेली की टीम ने 26 से 28 अगस्त तक कन्हान नदी में मनीश को ढूंढ़ने में मदद की। मां ने अपने बटे को खाना खाने के लिए डाटने पर (अब तक खाना क्यों नहीं खाया?) 14 वर्षीय बटे ने कन्हान नदी में छलांग लगाकर जान दे दी। मृतक का नाम मनीष लालबहादुर पटले है। बताया जाता है कि, मनीष शहर के शिर्डी साईं स्कूल में कक्षा 9वीं का छात्र था। वह रविवार 25 अगस्त को सुबह सिर्फ नास्ता करके दोस्तों के साथ खेलने गया था। मनीष पढ़ाई में होशियार था लेकिन, थोड़ी सी बात पर इतना बड़ा निर्णय कैसा लिया। यह बात परिवार वालों के समझ में नहीं आ रही है। पिछले 3-4 दिनों से लगातार हो रही बारिश से कन्हान नदी के दोनों तट पर पानी बह रहा है। रविवार 25 अगस्त को मनीष का पता लगाने में मुश्किल हुई थी लेकिन राज्य आपत्ति व्यवस्थापन विभाग की शव को ढूंढ़ने में जद्दोजहद जारी थी, जिससे सफलता प्राप्त हुई।
खर्चे के लिए पैसे मांगने पर बेटे ने की पिता की हत्या
उधर मुंबई में घर खर्च के लिए पैसे मांगे जाने से नाराज एक शख्स ने अपने पिता की चाकू मारकर हत्या कर दी। वारदात दक्षिण मुंबई के भायखला इलाके की है। जेजे मार्ग पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार आरोपी का नाम शाहनवाज अंसारी है। पुलिस के मुताबिक मोहम्मद अकील अंसारी ने मंगलवार को अपने बेटे शाहनवाज से घर खर्च के लिए पैसे देने को कहा तो वह नाराज हो गया। दोनों के बीच विवाद बढ़ा तो शाहनवाज ने घर में रखा चाकू उठा लिया और अपने पिता पर कई वार किए। बुरी तरह जख्मी अकील जमीन पर गिर पड़े लेकिन आरोपी चाकू की नोक पर बाकी परिवार वालों को धमकाता रहा और उनके नजदीक किसी को नहीं आने दिया। इसके बाद घरवालों ने मामले की सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंचे पुलिसवालों ने किसी तरह आरोपी पर काबू पाया और अकील को अस्पताल ले गई लेकिन दाखिल करने से पहले ही डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया।
Created On :   28 Aug 2019 9:25 PM IST