अनिल देशमुख ने शरद पवार से की मुलाकात, आवास पर मिलने पहुंचे

डिजिटल डेस्क, मुंबई। प्रदेश के पूर्व गृह मंत्री अनिल देशमुख ने राकांपा अध्यक्ष शरद पवार से सोमवार को मुलाकात की। देशमुख नागपुर की काटोल सीट से राकांपा के विधायक हैं। जेल से छूटने के बाद देशमुख पहली बार पवार से उनके आवास पर मिलने पहुंचे थे। पत्रकारों से बातचीत में देशमुख ने कहा कि मैं बीते साल से नागपुर नहीं जा पाया हूं। इस कारण मेरे निर्वाचन क्षेत्र काटोल में अनेक काम प्रलंबित हैं। मैंने पवार से मेरे निर्वाचन क्षेत्र के विभिन्न कामों को पूरा करने के बारे में चर्चा की है। इसके साथ ही नागपुर में राकांपा के संगठन को मजबूत करने को लेकर भी चर्चा हुई है। उल्लेखनीय है कि देशमुख को भ्रष्टाचार और 100 करोड़ रुपए की अवैध वसूली मामले में बीते 28 दिसंबर को जमानत मिली थी। देशमुख 14 महीने बाद जेल से बाहर आए हैं। देशमुख को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने 2 नवंबर 2021 में गिरफ्तार किया था।
Created On :   9 Jan 2023 8:54 PM IST