अनिल देशमुख ने कहा - उद्धव ठाकरे से कोई राजनीतिक चर्चा नहीं हुई

डिजिटल डेस्क, मुंबई। राकांपा के वरिष्ठ नेता तथा राज्य के पूर्व गृहमंत्री अनिल देशमुख ने शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) के पक्ष प्रमुख और पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे से मुलाकात की है। रविवार को देशमुख उद्धव के बांद्रा स्थित निजी आवास मातोश्री में मिलने पहुंचे थे। इस दौरान शिवसेना सांसद संजय राऊत भी मौजूद थे। देशमुख ने उद्धव के साथ हुई बैठक को शिष्टाचार मुलाकात बताया है। उन्होंने कहा कि मेरी उद्धव से कोई राजनीतिक चर्चा नहीं हुई है। देशमुख ने कहा कि मैंने पूर्व की महाविकास आघाड़ी सरकार में उद्धव के नेतृत्व में काम किया था। मैं 14 महीनों के बाद जेल से छूटने पर उद्धव से नहीं मिल पाया था। इसलिए मैंने उनसे शिष्टाचार मुलाकात की है। इस बैठक का कोई खास मकसद नहीं था। उद्धव से कोई राजनीतिक चर्चा भी नहीं हुई है। उल्लेखनीय है कि देशमुख को कथित भ्रष्टाचार और 100 करोड़ रुपए की अवैध वसूली के मामले में बीते 28 दिसंबर को जमानत मिली थी। इसके पहले देशमुख को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने 2 नवंबर 2021 को गिरफ्तार किया था।
Created On :   6 Feb 2023 5:48 PM IST