अन्नू वर्मा ग्राम पंचायत भटिया की निर्विरोध सरपंच निर्वाचित 

Annu Verma elected unopposed Sarpanch of Gram Panchayat Bhatia
अन्नू वर्मा ग्राम पंचायत भटिया की निर्विरोध सरपंच निर्वाचित 
पन्ना अन्नू वर्मा ग्राम पंचायत भटिया की निर्विरोध सरपंच निर्वाचित 

डिजिटल डेस्क,पन्ना। जिले के गुनौर जनपद पंचायत अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत भटिया में सरपंच पद पर अभ्यर्थी अन्नू वर्मा उर्फ अंजुम बानो को निर्विरोध रूप से निर्वाचित घोषित किया गया है। श्रीमती अन्नू वर्मा को निर्विरोध निर्वाचित होने का प्रमाण पत्र गत दिनांक 14 जुलाई को रिटर्निग आफिसर द्वारा प्रदान किया गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार जिले की गुनौर जनपद पंचायत की ग्राम पंचायत भटिया पंचायतों के किये गये आरक्षण में सरपंच का पद अनुसूचित जाति महिला के लिए आरक्षित किया गया था। इस पद के लिए श्रीमती अंन्नू वर्मा उर्फ अंजुम बानो द्वारा नाम निर्देशन फार्म दाखिल किया गया था। जिस पर निर्वाचन अधिकारी के सामने आपत्तिकर्ताओं  द्वारा अभ्यर्थी अन्नू वर्मा उर्फ अजुम बानों के अनुसूचित जाति के प्रमाण पत्र को लेकर आपत्ति लगाते हुए नामांकन पत्र निरस्त करने की मांग की गई तथा कहा गया कि अन्नू वर्मा उर्फ अजुम बानों मुस्लिम धर्म के व्यक्ति के साथ विवाह किया गया है। आपत्तिकार्ताओं द्वारा बताया गया कि ग्राम पंचायत में अनुसूचित वर्ग का कोई भी मतदाता नही है। संबंधित आपत्ति पर निर्वाचन अधिकारी द्वारा श्रीमती अन्नू वर्मा के जाति प्रमाण पत्र को अमान्य करते हुए नामांकन निरस्त करने की कार्यवाही की गई। जिसके विरूद्ध श्रीमती अन्नू वर्मा उर्फ अजुम बानों द्वारा हाई कोर्ट में अपील दायर की गई। अपील की सुनवाई करते हुए न्यायालय द्वारा श्रीमती अन्नू वर्मा के अनुसूचित जाति होने का जाति प्रमाण पत्र मान्य करते हुए निरस्त किये गये नामांकन आवेदन को बहाल करने का निर्णय लिया गया। निर्णय में कहा गया कि श्रीमती अन्नू वर्मा की पैत्रिक जाति अनुसूचित जाति वर्ग की है। न्यायालय ने कहा कि किसी व्यक्ति की जाति का निर्धारण जन्म से होता है न कि विवाह से होता है। न्यायालय के आदेश पर श्रीमती अन्नू वर्मा का के निरस्त किये गये नामांकन को स्वीकार किया गया और ग्राम पंचायत भटिया में सरपंच पद के लिए एकल नामांकन होने पर वह निर्विरोध रूप से निर्वाचित घोषित की गई है।  
 

Created On :   15 July 2022 6:54 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story