युवक पर चाकू हमले का विरोध शतप्रतिशत बंद रहा

डिजिटल डेस्क, अनसिंग। अनसिंग में सोमवार रात्री को एक युवक पर चाकू से किए गए हमले के निषेधार्थ मंगलवार को अनसिंग शतप्रतिशत बंद रहा । सोमवार 9 जनवरी की रात को 8.45 बजे स्थानीय नए बस स्टैंड के समीप दो युवाओं के बीच विवाद हुआ जो बाद में मारपीट में तब्दील हो गया । इस दौरान 25 वर्षीय गिरिधर धोंडू गोरे पर अज्ञात ने पीछे से चाकू से हमला कर दिया जिसमें गिरिधर धोंडू गोरे घायल हो गया । घटना की जानकारी अनसिंग पुलिस को मिलते ही पुलिस ने तत्काल मौके पर पहुंचकर घायल गिरिधर को उपचारार्थ शासकीय चिकित्सालय में दाखिल किया । इस मामले का आरोपी घटना स्थल से फरार होने में कामयाब हो गया । घायल गिरिधर पर अनसिंग में प्रथमोपचार करने के बाद उसे आगे के उपचार हेतु वाशिम जिला सामान्य चिकित्सालय भेजा गया । इस ममाले में घायल युवक के भाई गजानन धोंडू गोरे ने पुलिस में फरियाद दर्ज कराई । सोमवार रात को घटी इस घटना के निषेधार्थ मंगलवार 10 जनवरी को अनसिंग शतप्रतिशत बंद रहा ।
Created On :   11 Jan 2023 6:23 PM IST