अलग-अलग प्रजाति के फूलों के अलावा सजावटी गमले शामिल

डिजिटल डेस्क, अकोला. पर्यावरण की रक्षा के साथ ही हरित क्रांति के लिए बागवानी बेहद आवश्यक है। सृजनाता के साथ ही बागवानी से शारीरिक व्यायाम भी होता है। ग्लोबल वार्मिग के बढ़ते खतरें को देखते हुए अब समय आ गया है की उद्यान कला को बढ़ाकर पर्यावरण का संतुलन बनाए रखा जाए इस उद्देश को लेकर अकोला गार्डन क्लब की ओर से शनिवार 7 व रविवार 8 जनवरी को स्थानीय खंडेलवाल भवन में वार्षिक पुष्प प्रदर्शनी का आयोजन किया गया जिसमें पुष्प स्पर्धा भी अायोजित की गई। अकोला गार्डन क्लब की ओर से आयोजित इस प्रदर्शनी का यह 49 वां वर्ष हैं। 7 जनवरी को सुबह 11 बजे जिलाधिकारी नीमा अरोरा, महाबीज के एमडी सचिन कंलत्री की अध्यक्षता में यह प्रदर्शनी प्रारम्भ हुई। समापन 8 जनवरी को सायंकाल 5 बजे होगा जिलापुलिस अधीक्षक संदीप घुगे, जिप के सीईओं सौरभ कटियार की उपस्थिति में होगा ।
मान्यवरों ने क्लब की ओर से सातत्य से शुरू इन प्रदर्शनी की सराहना कर शुभकामनाएं दी। उद्घाटना पश्चात प्रदर्शनी में रखी गई सभी तरह की वनश्री का परीक्षण किया गया। विजेताओं को आज रविवार, 8 जनवरी को मान्यवरों की उपस्थिति में पुरस्कार प्रदान किया जाएगा। इस समापन समारोह में जिला पुलिस अधीक्षक संदीप घुगे व अन्य मान्यवर उपस्थित रहेंगे। गार्डन क्लब की ओर से आयोजित इस पुष्प प्रदर्शनी का परीक्षण नितीन गुप्ता, मनीषा देशमुख, कृषि विश्व विद्यालय की प्रेमलता चंदन, सुधीर राठी, हर्षवर्धन देशमुख, वैशाली पाटील, रेखा ताले, उषा जगताप, प्रा. सुषमा गायकी आदि विशेषज्ञों ने किया। खंडेलवाल भवन में आयोजित इस पुष्प प्रदर्शनी में ग्राउंड फ्लोअर पर बोनसाई व अन्य निसर्ग वैभव की रचना की गई थी। कैक्टस प्रकार प्रथम फ्लोअर पर दर्शकों के लिए उपलब्ध किया गया है तथा दूसरी मंजील पर गुलाब के सभी प्रकार नागरिकों को देखने को मिल रहे है।
इस स्वर्ण अवसर का नागरिकों से लाभ लेने का आवाहन गार्डन क्लब की ओर से की गई है। इस उद्घाटन समारोह का प्रास्ताविक क्लब अध्यक्ष अजय सेंगर ने कर उपक्रम की जानकारी दी। कार्यक्रम का संचलन शरद कोकाटे ने तथा आभार क्लब सचिव विजय ने किया। इस अवसर पुष्प प्रदर्शनी समिति के नरेश अग्रवाल, आलोक खंडेलवाल, अनुराधा ढवले, ब्रिजमोहन चितलांगे, रवींद्र खंडलवाल, संजय पिंपरकर, नीरज आवंडेकर, शारदा बियाणी, भारती शेंडे, कोकिला पाटील, डॉ. रत्ना चांडक, हेमंत शहा, जयेश लगड, निशिकांत बडगे, संजय श्रवगी, हरीश मालपाणी, संकल्प गजघाटे, श्यामलाल तिबुडे, श्याम गोटफोडे, हिना शाह आदि सदस्य उपस्थित थे।
Created On :   8 Jan 2023 6:48 PM IST