अवैध चैक पोस्टों को हटाने खनिज अधिकारी को सौंपा आवेदन पत्र

डिजिटल डेस्क,पन्ना। अजयगढ नगर के वासियों द्वारा खनिज अधिकारी पन्ना के नाम एक शिकायती आवेदन पत्र सौँपते हुए लेख किया है कि छतरपुर रेत ठेकेदार द्वारा वीरा एवं विश्रामगंज के पास पन्ना रोड में जो चैक पोस्ट लगाये गये हैं उनकी स्वीकृति दिनांक 30 जून 2022 तक थी लेकिन अभी तक दोनों स्थानों पर चैक पोस्ट अवैध रूप से लगे हुए हैं। चैक पोस्टों पर ठेकेदार के दबंग ट्रकों से अवैध वसूली करते हैं अगर कोई वाहन चालक रूपया नहीं देता तो उसके साथ गाली-गलौंच करते हैं। ट्रकों को बीच रास्ते में खडा करवाते हैं जिससे बीच सडक में जाम लगता है और आए दिन र्दुघटनायें होने की संभावना बनी रहती है। ग्रामीणों ने पत्र के माध्यम से मांग की है कि दोनों चैक पोस्टों को हटावाया जाये एवं दोषी रेत ठेकेदार पर कडी कार्यवाही की जाये। ज्ञापन सौंपने वालों में देशराज, मनीराम, राजकुमार, लेखराम, दिलीप साहू, दीपू शर्मा सहित अन्य कई ग्रामवासी शामिल रहे।
Created On :   30 July 2022 7:18 PM IST