समृद्धि महामार्ग पर हादसों को रोकने लागू करें विशेष उपाय - मुख्यमंत्री 

Apply special measures to prevent accidents on the prosperity highway - Chief Minister
समृद्धि महामार्ग पर हादसों को रोकने लागू करें विशेष उपाय - मुख्यमंत्री 
निर्देश समृद्धि महामार्ग पर हादसों को रोकने लागू करें विशेष उपाय - मुख्यमंत्री 

डिजिटल डेस्क, मुंबई। मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने समृद्धि महामार्ग पर होने वाले हादसों को रोकने के लिए विशेष उपाय योजना लागू करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कहा कि सड़क हादसों को रोकने के लिए सभी संबंधित मशीनरी को कठोर तरीके से उपाय करने की जरूरत है। सोमवार को मुख्यमंत्री की मौजूदगी में राज्य सड़क सुरक्षा परिषद की 12 वीं बैठक हुई। राज्य अतिथिगृह सह्याद्री में प्रदेश के सार्वजनिक निर्माण कार्य मंत्री रवींद्र चव्हाण, प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री तानाजी सावंत और विभिन्न विभागों के अफसर मौजूद थे। मुख्यमंत्री ने कहा कि हिंदूहृदयसम्राट बालासाहेब ठाकरे महाराष्ट्र समृद्धि महामार्ग पर हादसों को रोकने के लिए दुर्घटना स्थलों पर विशेष उपाय योजना को लागू किया जाए। रात में गस्त बढ़ाई जाए। उन्होंने कहा कि हादसे के समय घायलों को जल्द मदद के लिए ट्रॉमा केयर सेंटर की सुविधा समय पर उपलब्ध कराई जाए। एयर एंबुलेंस की सुविधा भी तत्काल उपलब्ध कराने की कार्यवाही करें। मुख्यमंत्री ने कहा कि इंसानी चूक के कारण होने वाले हादसों को टाला जाना चाहिए। परिवहन नियमों का पालन न करने वालों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाए। हादसों को रोकने के लिए सभी संबंधित विभागों और मशीनरी को प्रभावी कदम उठाना चाहिए। उन्होंने कहा कि बार-बार हादसे होने वाली जगहों यानी ब्लैक स्पॉट कम किया जाए। मुख्यमंत्री ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के निर्देश के अनुसार शून्य हादसे के लक्ष्य को पूरा करने की दृष्टि से कदम उठाए जाए। इसके लिए स्कूल स्तर पर परिवहन सुरक्षा के बारे में जनजागृति करें।   

राज्य में 109 ट्राम केयर सेंट्रर 

बैठक में अफसरों ने बताया कि राज्य में 109 ट्रामा केयर सेंटर शुरू हैं। 108 नंबर की 937 एम्बुलेंस कार्यरत है। जबकि वाहनों की जांच के लिए 23 जगहों पर अत्याधुनिक स्वयंचलित वाहन जांच केंद्रों को मंजूरी दी गई है। 18 एटोमेटेड ट्राइविंग टेस्ट ट्रैक का काम शुरू किया गया है। 
 

Created On :   3 April 2023 9:40 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story