अधर में अनुकंपा धारकों की नियुक्ति - नियमावली तैयार नहीं, पात्र लगा रहे चक्कर

Appointment of compassionate holders in limbo - Rules not ready, eligible are circling
अधर में अनुकंपा धारकों की नियुक्ति - नियमावली तैयार नहीं, पात्र लगा रहे चक्कर
परेशानी अधर में अनुकंपा धारकों की नियुक्ति - नियमावली तैयार नहीं, पात्र लगा रहे चक्कर

डिजिटल डेस्क, अकोला, जयप्रकाश मिश्रा |  निगम में काम करने वाले कर्मचारियों की आकस्मिक मौत होने पर उनके पाल्यों को अनुकंपा के तहत नौकरी दी जाती है। वर्ष 2020 से जनवरी 2023 के बीच 17 अनुकंपा धारक नौकरी पाने की राह देख रहे है। विभाग में चालक, वाहन, यातायात निरीक्षक, लिपिक, टंकलिपिक, सहायक, सिपाही समेत अन्य पदों के लिए अनुकंपा पाल्यों ने आवेदन पेश किया है। लेकिन विभाग में बिंदुनियमावली तैयार न होने के कारण उनकी नियुक्ति का मामला अधर में फंसा हुआ है। इसके अलावा नौकरी के लिए पात्र प्रतिदिन विभागीय नियंत्रक कार्यालय के चक्कर लगाते हुए निगम से संलग्न संगठन के पदाधिकारियों से नौकरी दिलावाने में सहयोग की अपील करते हुए दिखाई दे रहे हैं।

नौकरी से वंचित रहने की चिंता 

निखिल आकोटकर, अनुकंपा धारक के मुताबिक कोरोना संक्रमण काल में पिता बीमारी की चपेट में आ गए थे जिसमें उनकी मृत्यु हो गई। विगत तीन वर्षों से अनुकंपा तत्व पर नौकरी प्राप्त करने के लिए कार्यालय के चक्कर लगाए जा रहे है। लेकिन बिंदु नियमावली तैयार न होने के कारण नौकरी के लिए प्रतिक्षा सूची तैयार नहीं हो पाए। यदि यह समस्या जल्द हल नहीं हो पाई तो नौकरी पाने की उम्र कहीं न निकल जाए यह डर सता रहा है।

न्याय दिलाने का प्रयास जारी

बिंदु नियमावली तैयार न होने के कारण अनुकंपा धारकों की नियुक्ति की समस्या हल नहीं हो पा रही है। इस मामले में अकोला में दौरे पर आए व्यवस्थापकीय संचालक को अवगत करवाया गया है। बिंदु नियमावली जल्द तैयार करवाने के लिए संगठन की ओर से प्रयास किया जा रहा है। 

रूपम वाघमारे, विभागीय संगठक के

कोरोना संक्रमण काल में सेवा देने वाले राज्य कर्मचारियों के लिए प्रदेश सरकार ने विशेष निधि देने की घोषणा की थी। निगम में लेखापाल के रूप में काम करने अकोटकर कोरोना संक्रमण की चपेट में आने से अस्पताल में भर्ती कराया गया था। लेकिन उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई थी। सभी कागजी कार्रवाई करने के बावजूद त्रुटि निकालकर उन्हें लाभ नहीं मिला, इसके अलावा उनके परिजन अनुकंपा में नियुक्ति पाने के लिए कार्यालय के चक्कर लगा रहे हैं। 

एक सप्ताह में समस्या हल होने के आसार

संगठन की ओर से बिंदु नियमावली को लेकर संगठन की ओर से लगातार प्रयास किया जा रहा है। अमरावती की बिंदु नियमावली तैयार होकर वहा पर अतिरिक्त कर्मचारियों के तबादले हो रहे है। आगामी एक सप्ताह में अकोला विभाग की बिंदु नियमावली तैयार होने की पूरी संभावना है। यह प्रक्रिय पूरी होते ही अनुकंपाधारकों की भी समस्या हल हो जायेगी। 

संदीप शिंदे, प्रदेशाध्यक्ष

अकोला विभाग के अंतर्गत आने वाले 17 मृतक कर्मचारी अनुकंपा में नौकरी पाने की राह देख रहे है। जिसमें 5 कोविड से मृत कर्मचारियों के पाल्यों का समावेश है। बिंदुनियमावली तैयार न होने के कारण प्राप्त आवेदनों की जांच प्रकिया तथा प्रतिक्षा सूची भी तैयार नहीं की गई है। इसके अलावा नौकरी मिलने की आयु सीमा पार न हो जाए इस चिंता में युवक तथा उनके परिजन डूबे हुए है। 

31 जनवरी को निगम के व्यवस्थापकीय संचालक शेखर चन्ने ने विभागीय कार्यालय का जायजा लिया था। महाराष्ट्र एसटी संगठन के पदाधिकारियों ने उनके साथ चर्चा करते हुए अनुकंपा समेत अन्य मुद्दों पर चर्चा की थी। चर्चा के पश्चात व्यवस्थापकीय संचालक ने विभागीय नियंत्रक से कामकाज का जायजा लेकर समस्याओं को हल करने के निर्देश दिए थे। उनके आश्वासन के पश्चात अनुकंपा धारकों में इस बात को लेकर राहत दिखाई दे रही थी कि उनकी नियुक्ति का मार्ग जल्द हो जायेगी।  
 

Created On :   10 Feb 2023 6:14 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story