- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- स्टेशनरी घोटाला जांच समिति में...
स्टेशनरी घोटाला जांच समिति में सेवानिवृत्त जज मुले की नियुक्ति, समिति की बैठक में लगी मुहर
डिजिटल डेस्क, नागपुर। मनपा में स्टेशनरी घोटाले की जांच के लिए गठित समिति में सत्र न्यायालय के सेवानिवृत्त न्यायाधीश एस. पी. मुले की नियुक्ति की गई है। समिति अध्यक्ष सत्तापक्ष नेता अविनाश ठाकरे की अध्यक्षता में हुई बैठक में निर्णय पर मुहर लगाई गई। मनपा मुख्यालय के डॉ. पंजाबराव देशमुख स्मृति सभागृह में हुई बैठक में समिति सदस्य विरोधी पक्ष नेता तानाजी वनवे, नगरसेवक एड. संजय बालपांडे, संदीप जाधव, वैशाली नारनवरे, उपायुक्त निर्भय जैन, विधि अधिकारी सूरज पारोचे उपस्थित थे।
अनेक जांच समितियों के अनुभवी
सत्र न्यायालय के सेवानिवृत्त न्यायाधीश एस. पी. मुले ने ग्राहक संरक्षण न्यायालय में भी काम किया है। मुंबई हाईकोर्ट में रजिस्ट्रार रह चुके हैं। उन्हें अनेक जांच समितियों में काम का गहरा अनुभव है।
पुलिस आयुक्त को डाक से भेजा जाएगा पत्र
समिति की गत बैठक में पुलिस आयुक्त को पत्र देकर मनपा के सभी विभागों की जांच कराने का निर्णय लिया गया था। पुलिस आयुक्त का स्वास्थ्य ठीक नहीं रहने से उन्हें डाक के माध्यम से पत्र भेजने व स्वास्थ्य ठीक होने पर समिति के सदस्यों का प्रतिनिधिनिमंडल प्रत्यक्ष मिलकर ज्ञापन सौंपने का निर्णय लिए जाने की समिति अध्यक्ष ठाकरे ने जानकारी दी।
सेवानिवृत्त लेखा अधिकारी के 3 प्रस्ताव
समिति में सेवानिवृत्त लेखा अधिकारी की नियुक्ति को लेकर विभाग से 3 नाम के प्रस्ताव रखे गए। समिति सदस्य संदीप जाधव को तीनों के साथ चर्चा के बाद एक नाम तय करने का अधिकार प्रदान किया गया। जांच आगे बढ़ाने की दृष्टि से समिति अध्यक्ष ठाकरे ने सामान्य प्रशासन विभाग को दस्तावेज की पूर्ति करने के निर्देश दिए। मूल दस्तावेज पुलिस के सुपुर्द किए होंगे, तो उनकी जेरॉक्स कॉपी समिति को पेश करने के निर्देश दिए।
Created On :   27 Jan 2022 11:49 PM IST