औंढा नागनाथ मंदिर के लिए 60 करोड़ 50 लाख रुपए के विकास प्रारूप को मंजूरी

डिजिटल डेस्क, मुंबई। हिंगोली स्थित श्री क्षेत्र औंढा नागनाथ के विकास के लिए 60 करोड़ 50 लाख रुपए के प्रारूप को सैद्धांतिक मंजूरी प्रदेश के वित्त सुधीर मुनगंटीवार ने दी है। राज्य अतिथि गृह सह्याद्री में हुई बैठक में मुनगंटीवार औंढा नागनाथ के विकास प्रारूप के तहत काम उत्कृष्ट दर्जे से करने और तेजी से पूरा करने का निर्देश दिया। मुनगंटीवार ने बताया कि विकास प्रारूप में भक्त निवास के निर्माण के लिए 1 करोड़ 80 लाख रुपए का प्रावधान किया गया है। लेकिन मंदिर में आने वाले भक्तों की संख्या को देखते हुए भक्त निवास के निर्माण के लिए और 10 करोड़ रुपए दिए जाएंगे।
विकास प्रारूप के तहत काम के लिए पहले चरण में 24 करोड़ 99 लाख रुपए दिए जाएंगे। इसमें से 10 करोड़ रुपए तत्काल वितरित किए जाएंगे। वित्त मंत्री ने कहा कि श्री क्षेत्र औंढा नागनाथ मंदिर बहुत प्राचीन है। इसलिए यहां पर आने वाले भक्तों की काफी भीड़ होती है। भक्तों की असुविधा को टालने के लिए सभी कामों को बेहतर तरीके से किया जाए।
Created On :   7 Jun 2019 10:00 PM IST