औंढा नागनाथ मंदिर के लिए 60 करोड़ 50 लाख रुपए के विकास प्रारूप को मंजूरी 

Approval to development draft of 60 crore 50 lakh for Aunda Nagnath temple
औंढा नागनाथ मंदिर के लिए 60 करोड़ 50 लाख रुपए के विकास प्रारूप को मंजूरी 
औंढा नागनाथ मंदिर के लिए 60 करोड़ 50 लाख रुपए के विकास प्रारूप को मंजूरी 

डिजिटल डेस्क, मुंबई। हिंगोली स्थित श्री क्षेत्र औंढा नागनाथ के विकास के लिए 60 करोड़ 50 लाख रुपए के प्रारूप को सैद्धांतिक मंजूरी प्रदेश के वित्त सुधीर मुनगंटीवार ने दी है। राज्य अतिथि गृह सह्याद्री में हुई बैठक में मुनगंटीवार औंढा नागनाथ के विकास प्रारूप के तहत काम उत्कृष्ट दर्जे से करने और तेजी से पूरा करने का निर्देश दिया। मुनगंटीवार ने बताया कि विकास प्रारूप में भक्त निवास के निर्माण के लिए 1 करोड़ 80 लाख रुपए का प्रावधान किया गया है। लेकिन मंदिर में आने वाले भक्तों की संख्या को देखते हुए भक्त निवास के निर्माण के लिए और 10 करोड़ रुपए दिए जाएंगे।

विकास प्रारूप के तहत काम के लिए पहले चरण में 24 करोड़ 99 लाख रुपए दिए जाएंगे। इसमें से 10 करोड़ रुपए तत्काल वितरित किए जाएंगे। वित्त मंत्री ने कहा कि श्री क्षेत्र औंढा नागनाथ मंदिर बहुत प्राचीन है। इसलिए यहां पर आने वाले भक्तों की काफी भीड़ होती है। भक्तों की असुविधा को टालने के लिए सभी कामों को बेहतर तरीके से किया जाए। 

Created On :   7 Jun 2019 10:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story