अकील हत्याकांड: यूपी भागने की तैयारी में थे आरोपी, रीवा में पुलिस ने दबोचा

डिजिटल डेस्क जबलपुर। गोरखपुर थाना क्षेत्र में दो िदन पूर्व हुए मो. अकील हत्याकांड के तीन आरोपियों को पुलिस ने रीवा से िगरफ्तार कर िलया है। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी रीवा भागे थे, जहाँ से सभी लोग यूपी जाने की तैयारी में थे। लेकिन जबलपुर पुलिस की एक टीम शनिवार की देर रात रीवा पहुँची और तीन आरोपियों को एक मकान में सोते समय दबोच लिया। इस मामले का चौथा आरोपी अभी भी फरार है, जिसकी तलाश की जा रही है। िगरफ्तार आरोपियों को सोमवार कोर्ट में पेश किया जाएगा।
उल्लेखनीय है िक गोरखपुर बहना मोहल्ला िनवासी मो. अकील के साथ शुक्रवार की शाम हाऊबाग स्टेशन मैदान के पास अनिल चौधरी, सुनील चौधरी, अखिलेश उर्फ गुल्लू व रावण ने िववाद करते हुए चाकू से दनादन हमले किए थे। जिसमें पेट, सीने और जांघ में गंभीर घाव लगने के कारण अकील घायल हो गया था, जिसे उसके परिचितों ने मेडिकल अस्पताल में भर्ती कराया था। पुलिस ने हत्या के प्रयास का प्रकरण दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू की थी, लेकिन इसी बीच शनिवार की सुबह अकील की उपचार के दौरान मौत हो गई थी। जिस पर पुलिस ने हत्या की धाराएँ बढ़ाई थीं। इस घटना को लेकर शनिवार को गोरखपुर क्षेत्र में तनाव का माहौल भी िनर्मित रहा। हत्या के पीछे जुए के पैसों का लेनदेन व पुरानी रंजिश का विवाद सामने आया था।
रीवा में मिले चारों आरोपी
शनिवार की दोपहर पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि अकील हत्याकांड के आरोपी रीवा में एक परिचित के घर पर ठहरे हुए हैं। जिस पर एसपी सिद्धार्थ बहुगुणा के निर्देश पर क्राइम ब्रांच और गोरखपुर थाने की एक टीम रीवा पहुँची और शनिवार की देर रात अनिल, सुनील व गुल्लू को गिरफ्तार कर लिया गया। चौथा आरोपी रावण अभी फरार है, लेकिन पुलिस का कहना है कि जल्द ही उसे भी गिरफ्तार कर िलया जाएगा।
Created On :   3 July 2022 10:14 PM IST