आरमोरी की बाघिन को छोड़ा जाएगा चपराला अभयारण्य

Armanis tigress will be left to the Chapra sanctuary
आरमोरी की बाघिन को छोड़ा जाएगा चपराला अभयारण्य
आरमोरी की बाघिन को छोड़ा जाएगा चपराला अभयारण्य


डिजिटल डेस्क, नागपुर। आरमोरी से लाई गई आदमखोर बाघिन को गोरेवाड़ा रेस्क्यू सेंटर बेहोश कर लाया गया। इसे आजाद करने के लिए वन विभाग की ओर से एक समिति बनाई गई थी, इस समिति ने बाघिन को जंगल में दोबारा छोड़ने का निर्णय लिया था। समिति की सिफारिशों को अंतिम निर्णय के लिए पीसीसीएफ (प्रधान मुख्य वनसंरक्षक - वन्यजीव शाखा) के पास प्रस्ताव भेजा गया था। समिति की रिपोर्ट पर पीसीसीएफ ने सहमति जताते हुए बाघिन को जंगल में मुक्त करने का निर्णय लिया है।

जानकारी के मुताबिक इसे गड़चिरोली जिला स्थित चपराला अभयारण्य में छोड़े जाने का तय किया गया है।  चपराला अभयारण्य में शिकार संपदा की उपलब्धता और अन्य परिप्रेक्ष्यों को ध्यान में रखकर ही  जंगल में  छोड़ने का निर्णय लिया गया था। यह बाघिन भी आरमोरी रेंज में इंसानों पर हमला करने के लिए कुख्यात थी। जिसके बाद विभाग ने शार्प शूटरों की मदद से इसे ट्रैक्यूलाइज करने का निर्णय लिया और उसे कड़ी सुरक्षा के साथ नागपुर स्थित गोरेवाड़ा रेस्क्यू सेंटर भेजा गया। यहां यह बाघिन 13 अगस्त को लाई गई थी।

Created On :   24 Aug 2017 8:04 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story