चितोड़ा शिवार में सशस्त्र डकैती, खेत में रहने वाले तीन परिवारों के साथ मारपीट कर लूटा

डिजिटल डेस्क, खामगांव। तहसील के ग्राम चितोड़ा शिवार में खेत में रहने वाले तीन परिवार को मंगलवार की रात अज्ञात डकैतो ने बुरी तरह से मारपीट कर उन्हें लूटने की घटना उजागर हुई हैं। जिसमें छह लोग गंभीर रूप से घायल हुए होकर उन्हें अस्पताल में दाखिल किया गया हैं। उक्त चोरो ने करीबन ७० हजार रूपयों का माल चोरी किया हैैं, डकैती करने के बाद उन्होने घर का दरवाजा बाहर से बंद कर भाग गए, यह घटना बुधवार २७ जुलाई को सुबह उजागर हुई। मामले में पुलिस ने शिकायत के आधार पर अज्ञात चोरो के खिलाफ विविध धाराओं के तहत अपराध दर्ज किया हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार, तहसील के ग्राम चितोड़ा यहां मजदूरी करने वाले तीन परिवार खेत में रहते हैं, इस बीच मंगलवार की रात छह से सात अज्ञात डकैतों ने तीनों घरों को अपना शिखार बनाया, चाकू, गुप्ती ऐसे शस्त्र लेकर यह डकैत घर में घुसे। तथा परिवार के सदस्यों को मारपीट कर सोने, चांदी की जेवरात, पैसे छिन लिए। उसी तरह उक्त परिवार के सदस्यों के मोबाइल छिनकर तोड़फोड़ कर फेक दिए एवं तीनों घरों के दरवाजे बाहर से बंद कर वहांसे भाग गए। घर बाहर से बंद होने से तीनों परिवार के लोग घायल अवस्था में घर में ही पडे थें, इस बीच बुधवार २७ जुलाई को सुबह गांव के नागरिक खेत में गए जब यह घटना उजागर हुई। इस हमले में शेख हुसेन शेख फत्तु (६०), जरीनाशी शेख हुसेन (५५), सुरेश सिताराम गवार (५५), निकिता सुुरेश पवार (२२), शुभम सुरेश पवार (१८) एवं गजानन काले (४४) यह गंभीर रूप से घायल हुए। सभी घायलों को यहां के सामान्य अस्पताल में दाखिल किया गया था। घटना की जानकारी मिलते ही ग्रामीण पुलिस थाने के थानेदार नाईकनवरे यह कर्मचारियों समेत घटनास्थल पर पहुंचे तथा पंचनामा किया, आगे की जंाच पुलिस अधिकारियों के मार्गदर्शन में चल रही हैं। इस घटना कारण चितोडा, अंबिकापुर यहांके नागिरकों में डर का वातावरण निर्माण हुआ हैं।
Created On :   28 July 2022 6:22 PM IST