- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- जनवरी तक फिर बन जाएगा ब्रिज, सेना...
जनवरी तक फिर बन जाएगा ब्रिज, सेना ने लिया 3 FOB का जिम्मा

डिजिटल डेस्क, मुंबई। 29 सितंबर को मुंबई के एलफिंस्टन रेलवे ओवर ब्रिज पर मची भगदड़ में 23 लोगों की मौत हो गई थी। अब इस क्षतिग्रस्त पुल का निर्माण सेना की मदद से होगा। पुल का निर्माण रक्षा मंत्रालय और सेना मिलकर करेगी।
इसी सिलसिले में रक्षामंत्री निर्मला सीतारमण, रेलमंत्री पीयूष गोयल और महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडनवीस ने एलफिंस्टन स्टेशन पहुंचकर जायजा लिया। सीतारमण ने कहा कि सेना और रेलवे मंत्रालय युद्ध स्तर पर एलफिंस्टन पुल का निर्माण करेंगे। सेना ने हमेशा आपदा के समय ऐसे काम किए हैं, आर्मी इन कामों को जल्दी पूरा करती है। देवेंद्र फडनवीस ने कहा कि सेना की मदद से 3 ब्रिजों का निर्माण किया जाएगा। इन ब्रिजों का निर्माण जनवरी तक कर लिया जाएगा। वहीं रेलमंत्री पीयूष गोयल ने कहा कि हमने हादसे के बाद लगातार रेलवे अधिकारियों के साथ बैठकें की हैं। एलफिंस्टन, करी रोड और एक अन्य ब्रिज को सेना और रेलवे मिलकर बनाएंगे।
Smt @nsitharaman inspected Elphinstone road railway bridge in Mumbai with Hon Shri @piyushgoyal, Railway Min Hon Shri @ShelarAshish, MLA pic.twitter.com/Ov1l3INrgJ
— Raksha Mantri (@DefenceMinIndia) October 31, 2017
#ElphinstoneBridge work to be completed by January 2018.
— CMO Maharashtra (@CMOMaharashtra) October 31, 2017
Apart from Elphinstone, Curry Road, Ambivali foot over bridges will also be constructed by the Indian Army: CM @Dev_Fadnavis informs while speaking to media #MajhaSarkar pic.twitter.com/xVfFEMr18w
ये भी पढ़ें-मुंबई हादसा : शिवसेना ने रेल मंत्री से मांगा इस्तीफा, कांग्रेस ने की न्यायिक जांच की मांग
बता दें कि बीते 29 सितंबर को एलफिंस्टन ब्रिज पर मची भगदड़ के कारण 23 लोगों की मौत हो गई थी। वहीं हादसे में 39 लोग घायल हो गए थे। परेल और एलफिंस्टन रेलवे स्टेशन के बीच ओवर ब्रिज पर ये हादसा हुआ था। बताया गया था कि बारिश के कारण ओवर ब्रिज पर फिसलन थी, रेलिंग का हिस्सा टूटने से हादसा हुआ। मामले में सरकार ने मुआवजे का भी एलान किया था। मामले की जांच के लिए बनी पैनल ने अपनी रिपोर्ट में कहा था कि भगदड़ मचने का मुख्य कारण पुल गिरने का अफवाह फैलना था जिसके बाद लोग इधर उधर भागने लगे और सीढ़ियों पर पैर फिसलने के कारण भगदड़ जैसी स्थिति बन गई।
ये भी पढ़ें-मुंबई भगदड़ में मारे गए लोगों के माथे पर लिख दिया नंबर
गौरतलब की इतिहास में ये पहली बार हो रहा है कि भारतीय सेना को रेलवे स्टेशन पर फुट ओवर ब्रिज निर्माण करने का जिम्मा सौंपा गया है। इससे पहले आपातकालीन परिस्थितियों में सेना को देश के आम नागरिकों से जुड़े कामों के निर्माण में मदद के लिए बुलाया जाता रहा हैं।
Created On :   31 Oct 2017 12:09 PM IST