- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- गोंदिया
- /
- तलवार से दहशत फैलाने वाला गिरफ्तार
तलवार से दहशत फैलाने वाला गिरफ्तार
डिजिटल डेस्क, गोंदिया। जिला परिषद, पंचायत समिति चुनाव की प्रक्रिया शुरू रहने के दौरान गोंदिया ग्रामीण पुलिस थानांतर्गत विट्ठल चौक फुलचुर में अपने हाथ में एक बड़ी लोहे की तलवार लेकर जोर-जोर से चिल्लाते हुए नागरिकों में दहशत फैलाने का प्रयास कर रहे आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के खिलाफ भारतीय हथियार कानून की धारा 4, 25 एवं महाराष्ट्र पुलिस कानून की धारा 135 के तहत मामला दर्ज किया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार फुलचुर निवासी आरोपी सुभाष शामलाल पोंगडे (36) यह 21 दिसंबर को शाम 5.40 बजे के दौरान अपने हाथ में लोहे की एक बड़ी तलवार लेकर सार्वजनिक स्थान पर जोर-जोर से चिल्लाते हुए नागरिकों में दहशत निर्माण कर रहा था। वर्तमान में जिले में आदर्श आचार संहिता के साथ जिला दंडाधिकारी द्वारा धारा 37 (1)(3) के तहत निषेधाज्ञा भी लागू की गई है। जिसका उल्लंघन करते हुए आरोपी हाथ में तलवार लेकर घूम रहा था। जिसे पुलिस ने समय रहते गिरफ्त में ले लिया जिससे कोई अप्रिय घटना घटित नहीं हुई। पुलिस हवलदार ललिस मलेवार मामले की जांच कर रहे हैं। कार्रवाई पुलिस अधीक्षक विश्व पानसरे, उपविभागीय पुलिस अधिकारी जगदीश पांडे के मार्गदर्शन में गोंदिया ग्रामीण पुलिस स्टेशन के थानेदार बाबासाहब बोरसे, सहायक पुलिस निरीक्षक आसाराम चौहान, पुलिस हवलदार जितेंद्र मिश्रा, मिलकीराम पटले, पुलिस कर्मी अजय पटले एवं वाहन चालक पुलिस नायक लामटे ने की।
Created On :   23 Dec 2021 7:12 PM IST