जैन मंदिरों से सोने व चांदी की वस्तुएं चुरानेवाला गिरफ्तार, धारावाहिक देखकर सीखा चोरी का तरीका

Arrested for stealing gold and silver articles from Jain temples, learned how to steal by watching serials
जैन मंदिरों से सोने व चांदी की वस्तुएं चुरानेवाला गिरफ्तार, धारावाहिक देखकर सीखा चोरी का तरीका
वारदात जैन मंदिरों से सोने व चांदी की वस्तुएं चुरानेवाला गिरफ्तार, धारावाहिक देखकर सीखा चोरी का तरीका

डिजिटल डेस्क, मुंबई। पूजा के बहाने जैन मंदिरों में जाकर वहां से सोने और चांदी की वस्तुएं चुराने वाले एक 53 वर्षीय आरोपी को मुंबई पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी चुराई गईं वस्तुएं बेंचकर जुआ खेलता था। पूछताछ के दौरान आरोपी ने खुलासा किया है कि उसने धारावाहिक क्राइम पेट्रोल देखकर चोरी का यह तरीका सीखा। गिरफ्तार आरोपी का नाम भरत दोशी है और मुंबई के मालाड इलाके के रहने वाला है। दिंडोशी पुलिस इलाके में स्थित एक जैन मंदिर में 23 जनवरी को हुई चोरी की छानबीन करते हुए आरोपी तक पहुंची। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि चोरी की शिकायत मिलने के बाद एफआईआर दर्ज कर छानबीन शुरू की गई और मंदिर और आसपास लगे 100 सीसीटीवी की जांच के बाद आरोपी की पहचान कर उसे दबोचा गया। आरोपी के पास से चोरी की गई सोने की तस्तरी और रॉड बरामद की गई है जिसकी कीमत 5 लाख 30 हजार रुपए है। लोगों को झांसा देने के लिए आरोपी उसी तरह के कपड़े पहनता जिस तरह के कपड़े जैन समुदाय के लोग मंदिर जाते समय पहनते हैं। वह चेहरे पर मास्क लगा लेता और जैन मंदिरों की रेकी करता। जहां मंहगी वस्तुएं नजर आतीं आरोपी मौका देखते ही उसे चुरा लेता। आरोपी स्कूटर से फरार होने के लिए उन रास्तों को चुनता जहां सीसीटीवी कैमरे न लगे हों लेकिन इस बार वह फरार होते समय सीसीटीवी में नजर आ गया जिसके चलते पुलिस ने पहचान कर उसे दबोच लिया। आरोपी ने इससे पहले भी मंदिर में चोरी की थी लेकिन उस समय पुलिस से इसकी शिकायत नहीं की गई थी। 
 

Created On :   30 Jan 2023 2:54 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story