बेहोशी की दवा पिलाकर वाहन चुरानेवाले धराए, आमगांव पुलिस ने की कार्रवाई

Arrested for stealing vehicle after giving sedation medicine, Amgaon police action
बेहोशी की दवा पिलाकर वाहन चुरानेवाले धराए, आमगांव पुलिस ने की कार्रवाई
दबोचा बेहोशी की दवा पिलाकर वाहन चुरानेवाले धराए, आमगांव पुलिस ने की कार्रवाई

डिजिटल डेस्क, गोंदिया। आमगांव पुलिस ने वाहन चालकाें को बेहोशी की दवा पिलाकर वाहन चुराने वाले अंतरराज्यीय गिरोह का पर्दाफाश कर चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उनके पास से चुराए गए गए वाहन जब्त किए है। यह कार्रवाई बुधवार, 1 दिसंबर को की गई। गिरफ्तार आरोपियों में भास्कर ऋषि नंदेश्वर(53) कोकनागड़, जि. भंडारा, सतबिरसिंह निंदरसिंह शेरगिल (36) तालपुरी कॉलोनी, भिलाई जि.दुर्ग (छ.ग), पुष्पेंद्रसिंह उर्फ गब्बर मितंजयसिंह चालुक्य(42)खैरगड़, जि. राजनांदगाव(छ.ग), इसारापु व्यंक्टा जयशंकर (38)अम्माजी पेटा, विशाखापटटम, आंध्रप्रदेश शामिल है। इस संबंध में पुलिस ने बताया कि आमगांव पुलिस थाना अंतर्गत विगत 6 िसतंबर 2021 को संजय नगर देवरी निवासी फरियादी विनोद रत्नभोज वाघमारे द्वारा रावणवाड़ी से देवरी मार्ग से गुजरते समय अज्ञात आरोपियों द्वारा पिकअप वाहन क्रमांक एमएच-35-एजे-1784 चुराए जाने की शिकायत दर्ज करायी गई थी। फरियादी यह किराए पर वाहन चलाता है। घटना के दिन वह पिकअप वाहन से रावणवाड़ी की ओर जाने के लिए निकला था। इस बीच आरोपियों ने उसे रावणवाडी से देवरी में घरेलू सामान लाने की बात कहकर वाहन में बैठे थे। इस दौरान आरोपियों ने उसे दवा पिलाकर बेहोश कर वाहन चुराकर ले गए। फरियादी के होश में आने पर इस घटना को लेकर पुलिस में शिकायत दर्ज करायी गई। शिकायत के आधार पर आमगांव पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ भादंवि की धारा 379, 328, 34 के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई। इस मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक के मार्गदर्शन में पुलिस दल तैयार कर जांच पड़ताल शुरू की गई। जांच दौरान बुधवार को पुलिस ने उक्त चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। उनके पास से चुराए गए वाहन बरामद किए है, जिसका मूल्य लगभग 5 लाख रुपए बताया गया है। इस मामले में आगे की जांच सहायक पुलिस निरीक्षक श्रीकांत पवार कर रहे हंै। यह कारवाई पुलिस अधीक्षक विश्व पानसरे, उपविभागीय पुलिस अधिकारी जालिंदर नालकुल के मार्गदर्शन में पुलिस निरीक्षक नाडे, पुलिस निरीक्षक श्रीकांत पवार, पुलिस नायक कटरे, पुलिस सिपाही पांडे, पुलिस सिपाही डोये, साइबर सेल के पुलिस नायक दीक्षित, दमाहे व धनंजय शेंडे आदि ने की है।

Created On :   2 Dec 2021 7:03 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story