शादी के लिए खुद को दाऊद गैंग का बताकर उगाही की कोशिश करने वाला गिरफ्तार

डिजिटल डेस्क, मुंबई। शादी के लिए पैसा इकठ्ठा करने के लिए एक व्यक्ति ने खुद को दाऊद इब्राहिम गैंग से जुड़े छोटा शकील का आदमी बताकर कारोबारी से 35 लाख रुपए वसूलने की कोशिश करने वाले एक 25 वर्षीय आरोपी को एंटी एक्सटॉर्सन सेल ने गिरफ्तार किया है। पकड़ा गया आरोपी उसी कारोबारी के यहां पहले नौकरी करता था जिसे धमकाकर उसने जबरन वसूली की कोशिश की थी। गिरफ्तार आरोपी सादिक उल हक है। आरोपी ने कारोबारी को 9 जुलाई को फोन किया था। और कहा था कि मैं छोटा शकील का आदमी बोल रहा हूं। मंगलवार तक मुझे 35 लाख रुपए चाहिए। पैसे नहीं मिले तो तुझे उड़ा दूंगा, हम लोग पूरी मुंबई चलाते हैं। आरोपी ने धमकी देने के लिए दूसरे राज्य से लिए गए नंबरों का इस्तेमाल किया था। शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने तकनीकी जानकारी के आधार पर आरोपी को अंधेरी इलाके से दबोच लिया। पकड़े जाने के बाद आरोपी ने बताया कि वह एक लड़की से प्यार करता है। उसे शादी करनी थी लेकिन उसके पास रहने को घर और पैसे नहीं थे। फिलहाल आरोपी बेरोजगार था इसलिए उसने बेकरी का कारोबार करने वाले अपने पूर्व मालिक को धमकाकर पैसे वसूलने की साजिश रची। सीनियर इंस्पेक्टर ज्ञानेश्वर गणोरे ने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया गया जहां से उसे 25 जुलाई तक पुलिस हिरासत में भेज दिया गया है।
Created On :   20 July 2022 10:05 PM IST