आर्ट आफ लिविंग का तीन दिवसीय हैप्पीनैस कार्यक्रम आज से

Art of Livings three-day happiness program from today
आर्ट आफ लिविंग का तीन दिवसीय हैप्पीनैस कार्यक्रम आज से
पन्ना आर्ट आफ लिविंग का तीन दिवसीय हैप्पीनैस कार्यक्रम आज से

डिजिटल डेस्क, पन्ना।आर्ट आफ लिविंग द्वारा तीन दिवसीय हैप्पी नैस कार्यक्रम पन्ना शहर में २६ जुलाई से २८ जुलाई तक आयोजित किया जा रहा है। कार्यक्रम के संबंध में श्रम विभाग की निरीक्षक श्रीमती मंजूषा त्रिपाठी ने जानकारी देते हुए बताया कि २६ जुलाई दिन मंगलवार को शाम ५ बजे से कार्यक्रम शुरू होगा। पहले दिन शाम ६:३० बजे से शाम ८:३० बजे तक इसके अगले दो दिवस शाम ६:३० बजे से शाम ८:३० बजे तक तथा सुबह ६:३० बजे से ८:३० बजे तक कार्यक्रम आयोजित होगा। कार्यक्रम का समापन २८ जुलाई को होगा। आयोजित कार्यक्रम के दौरान योग,प्राणायाम,ध्यान,श्वास तकनीक की विधियों का अभ्यास कराया जायेगा तथा अपने जीवन के सही पहलुओं को बढऩे के आसान तरीके सिखाये जायेगें। श्रीमती त्रिपाठी ने बताया कि आर्ट आफ लिविंग के कार्यक्रम में शामिल होने के लिए प्रतिभागी मोबाईल नंबर ९६८५८८५५४२ एवं ९४२५०९६८४१ में सम्पर्क कर अपना पंजीयन करा सकते है।  ँ

Created On :   26 July 2022 5:53 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story