हाईटेंशन लाइन की चपेट में आने से कारीगर की मौके पर मौत

Artisan dies on the spot due to high tension line
हाईटेंशन लाइन की चपेट में आने से कारीगर की मौके पर मौत
25 फीट की ऊंचाई से सड़क पर गिरे हेल्पर की हालत गंभीर... हाईटेंशन लाइन की चपेट में आने से कारीगर की मौके पर मौत


सतना। सिटी कोतवाली अंतर्गत व्यस्ततम सर्किट हाउस चौक पर निर्माणाधीन ४ मंजिला एक कामर्शियल काम्पलेक्स में हाईटेंशन लाइन की चपेट में आने से बुधवार की दोपहर जहां एक कारीगर की  मौके पर ही मौत हो गई,वहीं करंट के झटके से लगभग 25 फीट की ऊंचाई से नीचे सड़क पर गिरे हेल्पर की हालत गंभीर है। उसे इलाज के लिए बिरला हास्पिटल में भर्ती कराया गया है। एक अन्य हेल्पर भी करंट के असर से बेहोश हो गया,अब उसकी हालत सामान्य है।
भाड़ा खोलते समय हुआ हादसा:--
पुलिस ने बताया कि सर्किट हाउस चौक के सामने वर्ष २०१९ से एक ४ मंजिला  कामर्शियल काम्पलेक्स निर्माणाधीन है। बुधवार को दोपहर साढ़े 12बजे के करीब
कारीगर कमलेश रजक पिता नत्थू (३५) निवासी चोरबरी खुर्द थाना सिंहपुर, अपने दो हेल्पर धानेन्द्र पटवा पिता कमलेश (25) निवासी, देवार थाना उचेहरा और ब्रजलाल पाटकर पिता चंद्रिका (2६) निवासी,  कछरवार थाना उमरिया के साथ
काम्पलेक्स की दूसरी मंजिल में लगा भाड़ा खोल रहा था। इसी बीच भाड़े में बंधा लोहे का एक रॉड लगभग ६ फीट से निकली ११ केवी हाईटेंशन लाइन से टकरा गया। कारीगर कमलेश रजक की मौत मौके पर ही हो गई और वह गिर कर छज्जे में ही झूल गया। जबकि जोरदार झटका खाने से उसका एक सहयोगी धानेन्द्र पटवा लगभग २५ फीट की ऊंचाई से नीचे सड़क किनारे खड़ी एक बाइक पर जा गिरा। उधर करंट दौड़ राड की पकड़ के कारण एक अन्य ब्रजलाल पाटकर कमरे के अंदर ही बेहोश हो गया। ब्रजलाल की हालत में सुधार है, जबकि गंभीर रुप से घायल हेल्पर धानेन्द्र का बिरला में उपचार चल रहा है।
 पीएम कल, मर्ग पर जांच शुरु:----
 पुलिस ने बताया कि इस मामले में सिटी कोतवाली में मर्ग कायम कर जांच शुरु कर दी गई है। मृत कारीगर कमलेश के शव का पोस्टमार्टम १५ सितंबर को कराया जाएगा। मृतक कमलेश रजक मूलत: सिंहपुर थाना क्षेत्र के चोरबरी खुर्द का रहने वाला है। वह यहां अपनी पत्नी अनु , बेटा विजय (१४)और बेटी प्रांशी (12) के साथ जवाहर नगर में किराए के मकान में रहता था। बताया गया है कि जिस निर्माणाधीन भवन पर करंट लगने से यह हादसा हुआ, उस भवन से लगभग ६ फीट के फासले में विद्युत कंपनी का पुष्करणी फीडर गुजरता है। पहले भवन और एचटी लाइन के बीच काफी फासला था, लेकिन तकरीबन ३ माह पहले पोल शिफ्ट करने के कारण फासला कम हो गया। बताया गया है कि लगभग २ साल पहले भी सड़क चौड़ीकरण के दौरान लाइन शिफ्ट की गई थी।
 युवक और ट्रैफिक के हेड कांस्टेबल की सक्रियता से बची जान:-----
 प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि जिस वक्त करंट लगने से २५ वर्षीय हेल्पर  धानेन्द्र पटवा दूसरी मंजिल से नीचे सड़क पर खड़ी बाइक पर गिरा, इत्तेफाक से उसी वक्त राजेंद्र नगर निवासी रत्नाकर सिंह राणा अपनी जीप से मौके पर पहुंचे। उन्होंने सर्किट हाउस चौक पर ड्यूटी पर तैनात ट्रैफिक के हेड कांस्टेबल प्रताप सिंह तोमर की मदद ली और अपनी जीप में गंभीर रुप से घायल धानेन्द्र पटवा को लेकर तत्काल जिला अस्पताल पहुंच गए।

Created On :   14 Sept 2022 10:51 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story