अशोक चव्हाण ने लगाया अज्ञात लोगों पर जासूसी का आरोप, पुलिस में दर्ज कराई शिकायत 

Ashok Chavan accuses unknown people of espionage, complaint lodged with the police
अशोक चव्हाण ने लगाया अज्ञात लोगों पर जासूसी का आरोप, पुलिस में दर्ज कराई शिकायत 
जताया अंदेशा अशोक चव्हाण ने लगाया अज्ञात लोगों पर जासूसी का आरोप, पुलिस में दर्ज कराई शिकायत 

डिजिटल डेस्क, मुंबई। वरिष्ठ कांग्रेसी नेता और पूर्व मुख्यमंत्री अशोक चव्हाण ने नांदेड पुलिस से शिकायत की है कि उनकी गतिविधियों पर निजी व्यक्तिओं द्वारा नजर रखी जा रहा है। चव्हाण के मुताबिकउनका पीछा कर यह जानकारी जुटाई जा रही है कि मैं किन लोगों से मिल रहा हूं। चव्हाण ने आशंका जताई है कि उन पर हमले की साजिश हो सकती है। चव्हाण ने पुलिस से मामले में कानूनी कार्रवाई की मांग की है। चव्हाण के मुताबिक सिर्फ उन पर नजर ही नहीं रखी जा रही है बल्कि मंत्रिपद के दौरान के उनके पुराने लेटर हेड का भी दुरुपयोग कर उन्हें बदनाम करने की कोशिश की जा रही है। चव्हाण के मुताबिक महाविकास आघाडी सरकार में सार्वजनिक निर्माणकार्य मंत्री रहते उन्होंने जो सरकारी पत्र लिखे थे। उनमें से कुछ पत्र हासिल कर उससे कोरा लेटरहेड तैयार कर लिया गया है। इस लेटरहेड पर उनके नाम पर मनगढ़ंत बातें लिखकर उन्हें बदनाम किया जा रहा है। चव्हाण को इसकी भनक पहले ही लग गई थी। उनके हाथ एक कोरा लेटरहेड भी लगा था। इसलिए उन्होंने पुलिस अधीक्षक श्रीकृष्ण कोकाटे से मुलाकात कर इसकी शिकायत की थी। पुलिस ने शिकायत की जांच भी शुरू कर दी है। 

वहीं अब चव्हाण ने नांदेड के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिनाश कुमार को लिखित शिकायत दी है की उनके नाम पर बने फर्जी लेटरहेड पर मराठा आरक्षण को लेकर तत्कालीन मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को कथित तौर पर लिखा पत्र सार्वजनिक किया जा रहा है। यह पत्र फर्जी है और उनके पास भी इसकी प्रति पहुंची है। चव्हाण ने कहा कि पत्र में उनके फर्जी दस्तखत इस्तेमाल किए गए हैं और आशंका है कि आगे भी उनके नाम पर इस तरह के फर्जी दस्तावेज तैयार कर उसका दुरुपयोग किया जा सकता है। चव्हाण को डर है कि चुनावों के दौरान राजनीतिक नजरिए से नुकसान पहुंचाने वाले और उनकी छवि धूमिल करने वाले फर्जी दस्तावेज तैयार किए जा सकते हैं। चव्हाण के मुताबिक इससे सामाजिक समरसता और कानून व्यवस्था को भी नुकसान पहुंचाया जा सकता है। चव्हाण ने पुलिस से मामले को गंभीरता से लेते हुए तुरंत एफआईआर दर्ज कर कार्रवाई की मांग की है।

मेटे जैसी हालत करने की धमकी 

चव्हाण ने सोमवार कोनांदेड के कारेगांव फाटा में आयोजित एक सभा को संबोधित करते हुए कहा कि मेराहाल विनायक मेटे जैसा करने की साजिश की जा रही है। बता दें कि विनायक मेटे की एक सड़क दुर्घटना में मौत हो गई थी। चव्हाण ने कहा कि इस साजिश के पीछे जो है उसे मैं कहना चाहता हूं कि मेरी जान चली जाए तो भी परवाह नहीं है। झूठ बोलकर नेतृत्व के लिए जो खींचतान चल रही है मुझे उससे भी कोई शिकायत नहीं है। मुझे बोलने की जगह अपनी बहन को जाकर बताएं क्या बोलना चाहिए क्या नहीं बोलना चाहिए। समझा जा रहा है कि चव्हाण ने यह कटाक्ष नांदेड के भाजपा सांसद प्रतापराव पाटील चिखलीकर को लेकर कही है। पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि फर्जी लेटरहेड के जरिए मराठा समाज में मेरी छवि खराब करने की साजिश है और पुलिस को इसके सूत्रधारों का पता लगाना चाहिए।  
 

Created On :   20 Feb 2023 9:35 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story