अशोक चव्हाण ने खुद वायरल की थी अपनी ऑडियो क्लीपिंग - तावड़े

Ashok Chavan had viral his audio clippings - Vinod Tawde
अशोक चव्हाण ने खुद वायरल की थी अपनी ऑडियो क्लीपिंग - तावड़े
अशोक चव्हाण ने खुद वायरल की थी अपनी ऑडियो क्लीपिंग - तावड़े

डिजिटल डेस्क, मुंबई। पार्टी आलाकमान पर दबाव बनाने के लिए कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष अशोक चव्हाण ने खुद चंद्रपुर के उम्मीदवार को लेकर नाराजगी से जुड़ा ऑडियो क्लिप वायरल किया है। शिक्षा मंत्री विनोद तावडे ने एक निजी चैनल से बातचीत में यह दावा किया है। बता दें कि यह ऑडियो क्लिप वायरल होने के बाद कांग्रेस ने चंद्रपुर से अपना उम्मीदवार बदल दिया है। पिछले दिनों सोशल मीडिया पर एक आडियो क्लिप वायरल हुआ था, जिसमें अशोक चव्हाण एक कार्यकर्ता से फोन पर कह रहे थे कि चंद्रपुर में टिकट दिए जाने के मामले में आलाकमान ने उनकी भी नहीं सुनी इसलिए वे अपने पद से इस्तीफा देने पर विचार कर रहे हैं। भाजपा के वरिष्ठ नेता तावडे ने कहा है कि चव्हाण ने खुद कार्यकर्ता को यह क्लिप रिकॉर्ड करने को कहा और बाद में वायरल कर दिया। बता दें कि ऑडियो क्लिप वायरल होने के बाद कांग्रेस ने चंद्रपुर में उम्मीदवार बदल दिया और विनायक बांगडे की जगह शिवसेना से आए सुरेश उर्फ बालू धानोरकर को टिकट दे दिया। तावडे ने यह भी दावा है कि अब्दुल सत्तार चव्हाण के करीबी हैं और उनके कहने पर ही सत्तार ने इस्तीफा दिया है। 

एक भी सीट नहीं जीत पाएगी कांग्रेस

दूसरी ओर सोमवार को संवाददाताओं से बातचीत में तावडे ने कहा कि लोकसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस में शोक पर्व शुरु है। उन्होंने दावा किया कि लोकसभा चुनाव में कांग्रेस महाराष्ट्र से एक भी सीट नहीं जीत पाएगी।    

Created On :   25 March 2019 7:51 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story