- Dainik Bhaskar Hindi
- City
- Ashok Chavan had viral his audio clippings - Vinod Tawde
दैनिक भास्कर हिंदी: अशोक चव्हाण ने खुद वायरल की थी अपनी ऑडियो क्लीपिंग - तावड़े

डिजिटल डेस्क, मुंबई। पार्टी आलाकमान पर दबाव बनाने के लिए कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष अशोक चव्हाण ने खुद चंद्रपुर के उम्मीदवार को लेकर नाराजगी से जुड़ा ऑडियो क्लिप वायरल किया है। शिक्षा मंत्री विनोद तावडे ने एक निजी चैनल से बातचीत में यह दावा किया है। बता दें कि यह ऑडियो क्लिप वायरल होने के बाद कांग्रेस ने चंद्रपुर से अपना उम्मीदवार बदल दिया है। पिछले दिनों सोशल मीडिया पर एक आडियो क्लिप वायरल हुआ था, जिसमें अशोक चव्हाण एक कार्यकर्ता से फोन पर कह रहे थे कि चंद्रपुर में टिकट दिए जाने के मामले में आलाकमान ने उनकी भी नहीं सुनी इसलिए वे अपने पद से इस्तीफा देने पर विचार कर रहे हैं। भाजपा के वरिष्ठ नेता तावडे ने कहा है कि चव्हाण ने खुद कार्यकर्ता को यह क्लिप रिकॉर्ड करने को कहा और बाद में वायरल कर दिया। बता दें कि ऑडियो क्लिप वायरल होने के बाद कांग्रेस ने चंद्रपुर में उम्मीदवार बदल दिया और विनायक बांगडे की जगह शिवसेना से आए सुरेश उर्फ बालू धानोरकर को टिकट दे दिया। तावडे ने यह भी दावा है कि अब्दुल सत्तार चव्हाण के करीबी हैं और उनके कहने पर ही सत्तार ने इस्तीफा दिया है।
एक भी सीट नहीं जीत पाएगी कांग्रेस
दूसरी ओर सोमवार को संवाददाताओं से बातचीत में तावडे ने कहा कि लोकसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस में शोक पर्व शुरु है। उन्होंने दावा किया कि लोकसभा चुनाव में कांग्रेस महाराष्ट्र से एक भी सीट नहीं जीत पाएगी।
गणतंत्र दिवस : स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन में मनाया गया गणतंत्र दिवस समारोह
डिजिटल डेस्क, भोपाल। स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस में 74वां गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में डॉ. डी.एस. राघव निदेशक, स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन उपस्थित थे। गणतंत्र दिवस के कार्यक्रम में डॉ. सत्येंद्र खरे, सेक्ट कॉलेज ऑफ प्रोफेशनल एजुकेशन के प्रिंसिपल, डॉ. नीलम सिंह, सेक्ट कॉलेज ऑफ बीएड की प्रिंसिपल और डॉ. प्रकृति चतुर्वेदी, स्कोप पब्लिक हायर सेकेंडरी स्कूल की प्रिंसिपल विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल हुएl कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. डी.एस.राघव ने झन्डा फंहराया गया तथा विद्यालय के छात्र छात्राओं ने अनुशासन एवं कौशल का परिचय देते हुए आकर्षक परेड की प्रस्तुति दीl विद्यालय के बच्चों द्वारा शारीरिक व्यायाम के महत्व को प्रकट करते हुए मनमोहक पीटी प्रस्तुत की गई l
स्कोप इंजीनियरिंग कॉलेज, बी.एड कॉलेज, स्कोप प्रोफेशनल कॉलेज तथा स्कोप स्कूल के विद्यार्थियों ने राष्ट्रीय एकता अखंडता एवं देश प्रेम से ओतप्रोत प्रस्तुतियां दीl कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण उरी हमले पर आधारित नृत्य नाटिका तथा रानी लक्ष्मीबाई के स्वतंत्रता संग्राम में योगदान को चित्रित करता हुआ नृत्य गीत था। मुख्य अतिथि डॉ डीएस राघव ने अपने संबोधन में कहा कि हम अपने कर्तव्यों का निर्वाहन ईमानदारी एवं पूर्ण निष्ठा के साथ करते हैं तो यही आज के समय में हमारी सच्ची देश सेवा है। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय की प्राचार्या डॉ. प्रकृति चतुर्वेदी ने सभी को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कार्यक्रम की आयोजन समिति के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि हम अपने उद्देश्य के प्रति ईमानदार रहेंगे और उसके प्रति पूर्ण कर्तव्यनिष्ठा से कार्य करेंगेl
खबरें और भी हैं...
दैनिक भास्कर हिंदी: RSS की मर्जी के बिना बीजेपी में कोई मंत्री नहीं बनता: अशोक गहलोत
दैनिक भास्कर हिंदी: पेशी के लिए लाया गया युवक कोर्ट से हुआ गायब
दैनिक भास्कर हिंदी: चुनावी फायदे के लिए सोनिया गांधी को बदनाम कर रही भाजपा - अशोक चव्हाण का दावा
दैनिक भास्कर हिंदी: कुछ महिनों की मेहमान है यह सरकार, चव्हाण ने कहा- झूठ बोलते हैं प्रधानमंत्री