भाई की मौत पर डीजे बजाना नागवार गुजरा इसलिए ले ली जान

Ashwin murder case: Playing DJ on brothers death was exasperated, so took his life
भाई की मौत पर डीजे बजाना नागवार गुजरा इसलिए ले ली जान
अश्विन हत्याकांड भाई की मौत पर डीजे बजाना नागवार गुजरा इसलिए ले ली जान
हाईलाइट
  • चक्काजाम आंदोलन

डिजिटल डेस्क, कलंब (यवतमाल). कलंब के इंदिरा चौक में अश्विन उर्फ अब्दुल राऊत (23) की दो दिन पहले हत्या की गई थी। जिसके बाद नागरिकों ने मंगलवार को चक्काजाम आंदोलन किया था। इस मामले में 4 नाबालिगों को हिरासत में लिया गया। इनमें से तीन वर्धा से तथा एक को नागपुर से पकड़े गए। इस हत्याकांड का कारण भी सामने आया है। चारों आरोपियों में से एक के भाई ने आत्महत्या कर ली थी। उस समय अश्विन ने डीजे बजाकर पटाखे फोड़े थे। यह बात आरोपियों को नागवार गुजरी थी। इसी बात को लेकर नाबालिग और अश्विन के बीच तनातनी चल रही थी। इसलिए उसने अपने अन्य तीन सहयोगी के साथ अश्विन को सबक सिखाने का तय किया था। सोमवार रात अश्विन अपने दोस्त की दुकान के पास खड़ा था तो उसके पीछे से चाकू से वार किए गए। मृतक के शरीर पर कुल 23 घाव थे। उसके बाद उन्होंने हथौड़े से सिर पर प्रहार कर उसकी हत्या कर दी। बता दें कि घटना को अंजाम देने के बाद चारों आरोपी नागपुर की ओर भागे थे। इस कारण पुलिस ने उनका पीछा करते हुए तीन को वर्धा और एक को नागपुर से हिरासत में लिया। कलंबवासियों का कहना है कि थानेदार अजित राठोड़ के कार्यकाल में अपराध बढ़े हंै। इसलिए थानेदार का निलंबन करने की मांग कलंबवासियों ने की थी।

Created On :   19 Jan 2023 7:02 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story