शराब तस्करी करते पकड़ा गया एएसआई निलंबित

ASI suspended for smuggling liquor
शराब तस्करी करते पकड़ा गया एएसआई निलंबित
शराब तस्करी करते पकड़ा गया एएसआई निलंबित

डिजिटल डेस्क,यवतमाल। स्थानीय पुलिस मुख्यालय में कार्यरत एएसआई गणेश शिवराम वाघमारे (51) को शराब तस्करी करने के आरोप में जिला पुलिस अधीक्षक एम.राजकुमार ने मंगलवार 14 अप्रैल की शाम निलंबित कर दिया। उसे शराब तस्करी करने के आरोप में यवतमाल ग्रामीण और एलसीबी के दल ने गिरफ्तार किया था। इस समय उसके पास से 4 लीटर शराब और 1 स्कूटी जब्त की गई थी। आसेगांव देवी क्षेत्र में मंगलवार 14 अप्रैल को सुबह करीब 11 बजे के दौरान नशे में धुत वाघमारे को ग्रामीणों ने उसके एक साथी के साथ शराब तस्करी करते पकड़कर उसकी और उसके साथी की जमकर धुनाई कर दी। इस दौरान किसी ने घटना का वीडिओ बनाकर वायरल कर दिया था जिसके बाद पुलिस महकमे में हड़कम्प मच गया था।

विभिन्न हादसों में दो की मौत
वर्धा और गड़चिरोली के विभिन्न क्षेत्रों में हुए दो हादसों में दो लोगों की मृत्यु हो गई जबकि एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। मंगलवार 14 अप्रैल को पुलगांव-आर्वी मार्ग पर स्थित रेलवे क्रासिंग के पास दुपहिया (क्र.एमएच 31 बीएक्स 256) और  दुपहिया (क्र.एमएच 32 एक्स0187) आपस में टकरा गईं। इस हादसे में खड़कपुरा निवासी शेख साबिर शेख सईद की मृत्यु हो गई तथा प्रदीप दातालकर नामक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। इसी प्रकार गड़चिरोली जिले की चामोर्शी तहसील अंतर्गत तलोधी-कुनघाड़ा महामार्ग पर सोमवार 13 अप्रैल को रात 8 बजे के दौरान अज्ञात वाहन ने दुपहिया को जोरदार टक्कर मार दी। इस दुर्घटना में दुपहिया चालक हरिदास तुलसीराम सातपुते (45, लखमापुर बोरी) की मृत्यु हो गई।

Created On :   14 April 2020 4:44 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story