सहायक कार्यक्रम अधिकारी और 12 कर्मी बर्खास्त, मनरेगा के कार्यों में पाई गई अनियमितता 

Assistant Program Officer and 12 workers dismissed
 सहायक कार्यक्रम अधिकारी और 12 कर्मी बर्खास्त, मनरेगा के कार्यों में पाई गई अनियमितता 
अमरावती  सहायक कार्यक्रम अधिकारी और 12 कर्मी बर्खास्त, मनरेगा के कार्यों में पाई गई अनियमितता 

डिजिटल डेस्क, अमरावती. मेलघाट के धारणी व चिखलदरा पंचायत समिति अंतर्गत मनरेगा योजना के तहत वर्ष 2017-18 में पगडंडी मार्गों के काम में अनियमितता बरतने के मामले में धारणी व चिखलदरा पंचायत समिति के मनरेगा के सहायक कार्यक्रम अधिकारी समेत 12 तकनीकी सहायकों को जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अविश्यांत पंडा ने सेवा से कार्यमुक्त करने के आदेश गुरुवार 23 जून को जारी किए।  धारणी के मनरेगा के सहायक कार्यक्रम अधिकारी दीपक कांबले व तकनीकी सहायक अनिल मालवीय, मो. जाहीद मो. वाहीद, कुंदन बनसोड, नारायण सावलकर, तुलसीराम कास्देकर, पुरुषोत्तम खराबे, राजाराम भिलावेकर, अमोल भोंडे, दयाराम जांबेकर, किशोर दहेंंडे, अनिल बिलवे, विजय ढगे को बर्खास्त किया गया है।  
 

Created On :   23 Jun 2022 10:29 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story