- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- गोंदिया
- /
- आश्वासन तो दिया लेकिन नहीं मिला...
आश्वासन तो दिया लेकिन नहीं मिला मकान, दो वर्ष से पात्र लाभार्थी कर रहे घरकुल की प्रतीक्षा
डिजिटल डेस्क, गोंदिया. तहसील के ग्राम पोवारीटोला, दागोटोला के जरूरतमंद पात्र लाभार्थियों को शासन की प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ नहीं मिला है। योजना से वंचित लाभार्थी पिछले दो वर्षों से घरकुल की प्रतीक्षा कर रहे हैं। इस संबंध में जिलाधिकारी तथा संबंधित अधिकारियों को मामले से अवगत कर ग्रामीणों ने आंदोलन किया था। संबंधित वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा आश्वासन दिए जाने के बाद ग्रामीणों ने आंदोलन को स्थगित किया था। लंबे अरसे बाद मांगों की पूर्तता नहीं होने से घरकुल लाभार्थियों में असंतोष पनपता नजर आ रहा है। इस संबंध में सामाजिक कार्यकर्ता तथा ग्रामीणों ने जानकारी देते हुए बताया कि राजनितिक पैतरेबाजी की वजह से पात्र जरूरतमंद लाभार्थियों को योजना से वंचित होना पड़ा है। न्याय नहीं मिलने पर शीघ्र आंदोलन करने की चेतावनी दी गई है। यहां बता दें कि गोंदिया तहसील के ग्राम पोवारीटोला व दागोटोला इन दोनों ग्रामों में करीब 2400 के आसपास ग्रामीण निवास कर रहे हैं। सैकड़ों ग्रामीणों ने शासन की प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ उठाने के लिए नियम व शर्तों के तहत आवेदन किया है। अधिकांश लाभार्थियों को योजना का लाभ मिल चुका है।
उसी तरह घरकुल की (ब) सूची में समाविष्ट पात्र लाभार्थी डिंगबर बावने, उमेंद्र वैदय, भीमकला राऊत के नामों का उल्लेख होने की बात कही जा रही है। उसी तरह (ड) सूची में करीब 20 पात्र जरूरतमंद लाभार्थियों के नाम राजनितिक हस्तक्षेप के चलते काटे जाने का मामला सामने आया है। इस संदर्भ में पीड़ित ग्रामीणों ने जिलाधिकारी तथा योजना से संबंधित विभागों के अधिकारियों को अवगत कर अनिश्चितकालीन हड़ताल की थी। जिसे पंचायत समिति के गटविकास अधिकारी द्वारा आश्वासन देने के बाद स्थगित किया गया। लेकिन लंबा वक्त बीत जाने के बाद भी लाभार्थियों को योजना का लाभ नहीं दिया गया। पिछले दो वर्षों से लाभार्थी योजना का लाभ मिलने का इंतजार कर रहे हैं। जिन पात्र लाभार्थियों को योजना से वंचित किया गया। उन लाभार्थियों में संबंधितों के प्रति आक्रोश पनपता नजर आ रहा है। बताया जाता है कि ग्रापं के कुछ पदाधिकारियों के राजनितिक दांवपेंच की वजह से पात्र और जरूरतमंद लाभार्थियों को षड़यंत्र के तहत वंचित किया गया है। उसी तरह गांव नमूना 8 में उल्लेखित लाभार्थियों की जमीन को खाली प्लाॅट के तौर पर दिखाए जाने का बताया जा रहा है। इस योजना के तहत जिन लाभार्थियों के घरकुल निर्माण हो चुके हैं। उन लाभार्थियों को शौचालय का लाभ न दिए जाने से खुले में शौच करने को मजबूर होने की बात भी आक्रोशित ग्रामीणों द्वारा सामने आयी है।
पदाधिकारियों की मिलीभगत
लोकनायक पुरूषोत्तम रहांगडाले, सामाजिक कार्यकर्ता, पोवारीटोला के मुताबिक घरकूल पात्र लाभार्थियों को ग्राम पंचायत के पदाधिकारियों की मिलीभगत तथा राजनीतिक हथकंडो की वजह से वंचित होना पडा है। घरकूल की (ब) से 4 से 5 उसी तरह (ड) यादी से करीब 20 लाभार्थियों के नामों को काटा गया है। जरूरतमंद लाभार्थियों को न्याय दिलाने के लिए आंदोलन किया था। वरिष्ठों ने आश्वासन दिया। लेकिन घरकूल का अब तक लाभ नहीं दिया है। पात्र लाभार्थियों को शिघ्र न्याय नहीं दिया गया तो आंदोलन किया जायेंगा।
Created On :   12 April 2022 7:20 PM IST