पीआरपी और बालासाहेबांची शिवसेना के बीच गठबंधन से आठवले नाराज 

Athawale angry with the alliance between PRP and Balasahebchi Shiv Sena
पीआरपी और बालासाहेबांची शिवसेना के बीच गठबंधन से आठवले नाराज 
सहयोगी नाराज पीआरपी और बालासाहेबांची शिवसेना के बीच गठबंधन से आठवले नाराज 

डिजिटल डेस्क, मुंबई। राज्य में पीपल्स रिपब्लिकन पक्ष (पीआरपी) और बालासाहेबांची शिवसेना के बीच हुए गठबंधन से भाजपा की सहयोगी आरपीआई नाराज हो गई है। इसको लेकर आरपीआई के अध्यक्ष तथा केंद्रीय राज्य मंत्री रामदास आठवले उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से जल्द मुलाकात करेंगे। आठवले मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे से भी मिलेंगे। मंगलवार को आरपीआई के नेता अविनाश महातेकर ने यह जानकारी दी। मुंबई मराठी पत्रकार संघ में पत्रकारों से बातचीत में महातेकर ने कहा कि पीआरपी और बालासाहेबांची शिवसेना के बीच हुए गठबंधन को लेकर आठवले को विश्वास में नहीं लिया गया है। जबकि आठवले भाजपा के पुराने सहयोगी हैं। जब आठवले ने भाजपा से गठबंधन किया था तब कवाडे ने उनकी कड़ी निंदा की थी। कवाडे दलित समाज को आठवले के खिलाफ भड़का रहे थे। फिर भी आठवले ने भाजपा का साथ नहीं छोड़ा है। लेकिन पीआरपी और बालासाहेबांची के बीच गठबंधन को लेकर आठवले से मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री दोनों में से किसी नेता ने विश्वास में नहीं लिया है। महातेकर ने कहा कि भाजपा से राज्य के आगामी नगर निकायों के चुनावों में सीट बंटवारे में आरपीआई की हिस्सेदारी को लेकर भी भूमिका स्पष्ट करने के लिए कहा जाएगा। उल्लेखनीय है कि गत 4 जनवरी को पीआरपी के प्रमुख तथा पूर्व विधायक जोगेंद्र कवाडे और बालासाहेबांची शिवसेना के मुख्य नेता तथा मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने गठबंधन की घोषणा की थी। 
 

Created On :   10 Jan 2023 9:32 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story