आठवले बोले - 2024 में खेला नहीं, सत्ता के लिए मोदी का मेला होगा, सदन में हंगामा करने वालों को करें सस्पेंड

Athawale said - not played in 2024, Modi will have a fair for power
आठवले बोले - 2024 में खेला नहीं, सत्ता के लिए मोदी का मेला होगा, सदन में हंगामा करने वालों को करें सस्पेंड
आठवले बोले - 2024 में खेला नहीं, सत्ता के लिए मोदी का मेला होगा, सदन में हंगामा करने वालों को करें सस्पेंड

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। केन्द्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्य मंत्री तथा रिपब्लिकन पार्टी (ए) के अध्यक्ष रामदास आठवले ने कहा है कि 2024 में ‘खेला’ नहीं, सत्ता के लिए मोदी का मेला होगा। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में 2024 में एनडीए की सरकार बनने से दुनिया की कोई ताकत रोक नहीं सकती। चाहे ममता बनर्जी के नेतृत्व में कितने ही राजनीतिक दल एकजुट क्यों न हो जाएं? आठवले ने राजनीतिक दलों को एकजुट करने की ममता की मुहिम को लेकर यहां तक कहा कि आप सब लोग एक साथ आओ, लेकिन मोदी का मुकाबला करने की आपमें हिम्मत नहीं है। बंगाल में भाजपा तीन से 77 सीटों पर पहुंची, वहां खेला इसलिए हुआ, क्योंकि कांग्रेस और कम्युनिस्ट पार्टी ने वोट ही नहीं काटा।

केन्द्रीय मंत्री ने संसद में जारी गतिरोध को लेकर कहा, ‘पूरा देश देख रहा है कि विपक्ष सदन में चर्चा नहीं कर रहा है। मेरा मानना है कि तीन दिन तक हंगामा ठीक है, चौथे दिन सीट छोड़कर हंगामा करने पर सदस्यों को दो साल तक सस्पेंड करने का नियम होना चाहिए। इससे सदन में हंगामा रोकने में मदद मिलेगी। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार चर्चा के लिए तैयार है। विपक्ष को भी बात रखने का अधिकार है। आठवले ने कहा कि महाराष्ट्र में बाढ़ पीड़ितों के लिए कैंप लगाकर मदद के लिए गृह मंत्री अमित शाह को पत्र लिखूंगा। उन्होंने यह भी कहा कि महाराष्ट्र के पहाड़ी क्षेत्र के गांवों का सर्वे होना चाहिए, ताकि खतरे की आशंका पर उन्हें सुरक्षित स्थान पर किया जाए।

 

Created On :   29 July 2021 10:17 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story