अंडर-20 गर्ल्स वर्ग में एथलीट निकिता ने जीता गोल्ड

Athlete Nikita win gold medal in under-20 girls category
अंडर-20 गर्ल्स वर्ग में एथलीट निकिता ने जीता गोल्ड
अंडर-20 गर्ल्स वर्ग में एथलीट निकिता ने जीता गोल्ड

डिजिटल डेस्क, नागपुर। उपराजधानी की प्रतिभावान एथलीट और राज्य की जूनियर टीम की कप्तान निकिता राऊत ने नए सिंथेटिक ट्रैक पर आयोजित पश्चिम विभागीय एथलेटिक्स स्पर्धा के पहले ही दिन स्वर्ण पदक जीत कर यह साबित कर दिया, कि उपराजधानी में प्रतिभा की कोई कमी नहीं है। निकिता ने अंडर-20 गर्ल्स वर्ग की 5 हजार मीटर दौड़ का स्वर्ण पदक 17:57:3 सेकंड के साथ जीता। हालांकि नागपुर की एक स्वर्ण के अलावा दो रजत पदक ऋतुजा शेंडे और दिशांत वर्मा ने डाल दिया।

मानकापुर स्थित विभागीय क्रीड़ा संकुल के नवनिर्मित सिंथेटिक ट्रैक पर आयोजित पहली ही स्पर्धा के पहले दिन नागपुर ने स्वर्ण के साथ आगाज किया। निकिता राऊत ने 5000 मीटर दौड़ में सायली मेघे को पछाड़ते हुए पीले तमगे पर कब्जा जमा लिया। दोनों एथलीट में समय के अंतर लगभग एक मिनट रहा। मध्यप्रदेश की चिन्मयी वर्तक (18:23:5) ने कांस्य पदक जीता।

वहीं बालिकाओं के अंडर-18 की 3000 मीटर दौड़ में नागपुर की ऋतुजा शेंडे स्वर्ण पदक हासिल करने से चूक गई। ऋतुजा ने 10:41:5 सेकंड का समय निकाला।

इस इवेंट का स्वर्ण पदक राज्य की पूनम सोनोने (10:18:0) ने स्वर्ण और गुजरात की नीलम तरल (11:22:4) ने कांस्य पदक अपने नाम किया। अंडर-18 बालकों की 1500 मीटर दौर में नागपुर के दिशांत वर्मा ने बेहद नजदीकी मुकाबले में स्वर्ण पदक गंवा दिया। दिशांत ने 4:15:8 सेकंड में दौड़ पूरी की, जबकि स्वर्ण पदक जीतने वाले राजस्थान के लोकेश चौधरी ने 4:15:2 सेकंड का समय निकाला। गुजरात के जयदीप सिंह राठौड़ (4:16:6) ने कांस्य पदक जीता।

Created On :   17 Sept 2017 7:42 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story