पैदल दिंडी समारोह पर मधुमक्खियों का हमला

Attack of bees on foot Dindi ceremony
पैदल दिंडी समारोह पर मधुमक्खियों का हमला
वाशिम पैदल दिंडी समारोह पर मधुमक्खियों का हमला

डिजिटल डेस्क, वाशिम. संत गजानन महाराज का 145वां प्रगट दिन सोमवार 13 फरवरी को श्री की जय-जयकार के साथ भारी भक्तिभाव से मनाया जा रहा है । प्रगट दिन के चलते राज्य के कोने-कोने से पैदल दिंड्या, पालकी संत नगरी में दाखित हो रही है जिसमें प्रकट दिन की पूर्वसंध्या पर एक पैदल दिंडी पर शहर सीमा में मधुमक्खियां ने हमला बोल दिया । इस घटना में 20 वारकरी घायल हो गए तो 2 की हालत गंभीर होने से उन्हें अकोला स्थित चिकित्सालय भेजा गया है । मालेगाव तहसील के ग्राम मुंगला से 150 वारकरियों की पैदल दिंडी संत नगरी की ओर निकली थी । इस दिंडी के रविवार शाम को संत नगरी में दाखिल होते समय नागझरी से शेगांव के दौरान शहर की सीमा पर अचानक मधुमक्खियाें ने पालकी में शामिल वारकरियों पर हमला कर दिया । जय गजानन के नामघोष में तल्लीन दिंडी में शामिल वारकरियों में मधुमक्खियां का अचानक हमला होने से भगदड़ मच गई । मधुमक्खियाें से बचने के लिए वारकरी इधर-उधर दौड़ने लगे । मधुमक्खियाें के हमले में 20 वारकरी घायल हो गए जिसमें कुछ महिलांओं का भी समावेश है । परिसर के नागरिकों ने सभी घायलों को शेगांव के सईबाई मोटे उपजिला चिकित्सालय में भेजा । मधुमक्खियाें के हमले में चंद्रभागा राऊत (50) मुंगला और ओम कल्याण मानकर (20) अंजनगाव सुर्जी इन दोनों की हालत गंभीर होने से उन्हें अकोला के शासकीय चिकित्सालय में भेजा गया ।
 

Created On :   14 Feb 2023 6:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story