युवक पर हमला कर डेढ़ लाख नकदी समेत स्कूटर लूटी

District Mineral Fund is not being used in Gadchiroli!
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!
सतना युवक पर हमला कर डेढ़ लाख नकदी समेत स्कूटर लूटी

डिजिटल डेस्क,सतना। सिटी कोतवाली थाना अंतर्गत पंजाबी मोहल्ला में आधा दर्जन नकाबपोश बदमाशों ने युवक पर जानलेवा हमला कर डेढ़ लाख नकदी समेत स्कूटर लूट लिया। पुलिस ने बताया कि राकेश गाजरानी पुत्र स्वर्गीय दुलीचंद 35 वर्ष, रविवार रात को साढ़े 12 बजे मुख्त्यारगंज में संचालित होटल से खाना खाकर स्कूटर क्रमांक एमपी 19 एनबी 0488 से घर लौट रहा था, उसके पास डिग्गी में डेढ़ लाख रुपए भी थे।

इस दौरान जैसे ही वह घर के पास स्थित दुर्गा मंदिर के सामने पहुंचा तभी आधा दर्जन नकाबपोश बदमाशों ने गाड़ी रोककर लाठी-डंडों से हमला कर दिया, जिससे वह घायल होकर गिर पड़ा। आरोपी जब मारपीट कर रहे थे, तभी एक अन्य बाइक सवार आ गया, जिसे देखकर बदमाशों ने राकेश को छोड़ दिया और उसकी तरफ बढ़े, मगर बाइक में बैठा युवक मुड़कर भाग गया। इस बुरी तरह जख्मी राकेश ने भी शोर मचा दिया, जिससे घबराकर दो लुटेरे उसकी स्कूटर लेकर चंपत हो गए, वहीं चार अन्य अपनी-अपनी बाइकों से भाग निकले।

पीड़ित जबलपुर रेफर 

घटना की सूचना मिलते ही परिजन मौके पर पहुंचे और राकेश को तुरंत जिला अस्पताल ले गए, जहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टर ने जबलपुर रेफर कर दिया। उधर लूट की शिकायत मिलने पर पुलिस जब पंजाबी मोहल्ले में जांच करने पहुंची तो दुर्गा मंदिर के पीछे शराब की बोतल और डिस्पोजल पड़े मिले, जिससे यह अनुमान लगाया गया कि लुटेरे काफी देर से युवक का इंतजार कर रहे थे। पूछताछ में मोहल्ले के लोगों ने संदिग्ध लोगों को कई बार फोन पर बात करते देखे जाने की जानकारी दी। ऐसे में पुलिस का मानना है कि लुटेरों का कोई साथी राकेश की रेकी कर पल-पल की सूचना दे रहा था।

बाइक सवार भी था निशाने पर 

वारदात के समय जो दूसरा बाइक सवार बच निकला, उसके पास भी लाखों की रकम होने की बात सामने आई है, वह भी लुटेरों के निशाने पर था। शहर में सनसनीखेज वारदात से पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है। बदमाशों को पकडऩे के लिए साइबर सेल के साथ आधा दर्जन टीमें गठित की गई हैं, जो सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगालने के साथ पुराने अपराधियों और संदिग्ध बदमाशों की धर-पकड़ व पूछताछ में जुट गई हैं।
 

Created On :   14 Feb 2023 5:08 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story