पुलिसकर्मी के भाई सहित चार पर हमला, पिछले कुछ घंटों में युवक समेत 5 ने लगाई फांसी

Attacked on four persons including brother of policeman
पुलिसकर्मी के भाई सहित चार पर हमला, पिछले कुछ घंटों में युवक समेत 5 ने लगाई फांसी
पुलिसकर्मी के भाई सहित चार पर हमला, पिछले कुछ घंटों में युवक समेत 5 ने लगाई फांसी

डिजिटल डेस्क, नागपुर। एक पुलिसकर्मी के भाई सहित चार लोगों पर हमला कर उन्हें जख्मी किए जाने का मामला सामने आया है। घटना तहसील और यशोधरानगर क्षेत्र में हुई। सूत्रों के अनुसार महल निवासी नरेश तिवारी पर रविवार की रात में नंगा पुतला इतवारी में कुछ आरोपियों ने बेवजह विवाद कर हमला कर दिया। घायल को मेयो अस्पताल में भेजा गया है। जख्मी नरेश तिवारी की शिकायत पर तहसील पुलिस ने आरोपियों पर मामला दर्ज कर लिया है। देर रात पुलिस ने तीन आरोपियों को हिरासत में लिया था। खबर लिखे जाने तक आरोपियों के नाम व पता नहीं चल सका था। घायल नरेश तिवारी का भाई पुलिस विभाग में कार्यरत है। दूसरी घटना यशोधरानगर क्षेत्र में हुई। अवैध धंधे में लिप्त कुछ बदमाशों ने कुंदनलाल गुप्ता नगर निवासी नरेंद्र सिंह, उसके मित्र अमित निखारे और सोनू कोडापे पर हमला कर उसे गंभीर रूप से जख्मी कर दिया। तीनों घायलों को  मेेयो अस्पताल में उपचार के लिए भेजा गया है। यशोधरानगर थाने में शिकायत दर्ज कराई गई। पुलिस ने घायल नरेंद्र सिंह की शिकायत पर कथित आरोपी नाइन, खुशाल, भूत, बालू व अन्य के खिलाफ मामला दर्ज किया है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।

 

150 लीटर महुआ फूल शराब पकड़ी

देवलापार में पोला पर्व होने से शराब की काफी मांग रहती है। विदेशी शराब के साथ-साथ देशी शराब की भी आदिवासी बहुल क्षेत्रों मे काफी मांग रहती है। इसी बात का लाभ उठाते हुए इस क्षेत्र में अवैध शराब की बिक्री बड़े पैमाने में होती है। महिला मंडल एवं ग्राम सुरक्षा दल समय-समय पर अवैध शराब लाने वाले के साथ शराब बेचने वाले को पकड़ कर पुलिस के हवाले करते हैं। इसी कार्रवाई के चलते 29 अगस्त की सुबह 8.30 बजे के दौरान बेलदा ग्राम के ग्राम सुरक्षा दल के पदाधिकारियों ने गुप्त जानकारी के आधार पर ग्राम के परसराम खंडाते के घर के पास आरोपी को ग्राम सुरक्षा दल के कार्यकर्ताओं ने पकड़ कर उसके पास से तीन ट्यूब में करीब 150 लीटर महुआ फूल शराब एवं एक बाइक जब्त की। दल ने इसकी जानकारी देवलापार पुलिस को दी। जिससे पुलिस ने घटनास्थान पर पहुंचकर कार्रवाई की। पुलिस ने आरोपी अंकुश दामाजी वाडीवे से 150 लीटर शराब एक बाइक इस प्रकार कुल 40 हजार रुपए का माल जब्त कर मुंबई शराब बंदी कानून के तहत कार्रवाई की। पुलिस की जानकारी के अनुसार इस मामले में दो आरोपी हैं। दूसरा आरोपी प्रकाश बालगोविंद जैस्वाल (बडामा) फिलहाल फरार है।

 

बेटे के लेन-देन में फूटा पिता का सिर

कलमना थानांतर्गत महज 200 रुपए की उधारी के लिए तीन युवकों ने अपने मित्र पर ही हमला बोल दिया। बीच-बचाव करने आए उसके पिता को सिर फोड़ दिया। शनिवार देर रात आराेपी युवकों के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया गया।  मिनी माता नगर निवासी 17 वर्षीय किशोर ने कुछ दिन पहले बस्ती के ही मित्र अनुज श्रीवास से 200 रुपए उधार लिए थे। घटना के दिन दोपहर करीब 4 बजे जब किशोर अपने भाई के साथ घर के सामने खड़ा था। अनुज मित्र सोनू वर्मा और शुभम श्रीवास के साथ वहां पहुंचा। किशोर को 200 रुपए देने के लए कहा। उसने बाद में रुपए देता हूं कहते ही अनुज ने अपने मित्रों के साथ उसकी पिटाई कर दी। शोर सुनकर किशोर के पिता बाहर आए और उनमें मध्यस्थता करने लगे। इस बीच शुभम ने उसकी भी पिटाई कर सिर पर ईंट्ट दे मारी। जिससे उनका सिर फट गया।


युवक समेत 5 ने लगाई फांसी

पिछले कुछ घंटों में युवक समेत पांच लोगों ने फांसी लगा ली। पांचपावली, मानकापुर, नंदनवन और तहसील थाने में आकस्मिक मृत्यु के प्रकरण दर्ज किए गए हैं। बालाभाऊपेठ निवासी हर्षल नरेंद्र डोंगरे (20), वैशाली नगर निवासी नारायण तेलघरे (62), गोधनी निवासी दशरथ मरस्कोल्हे (50), टीमकी निवासी अरूण निखनकर (51) और चिटनीस नगर निवासी नितीन तितरमारे (30) ने शनिवार और रविवार की दरमियानी रात अपने-अपने निवास स्थानों पर फांसी लगाई। उनकी मौत हो गई। विविध स्थानों पर घटित इन प्रकरणों के कारणों का खुलासा नहीं हुआ है। कुछ घटनाओं को लेकर संदेह भी व्यक्त किया जा रहा है। संबंधित थानों में प्रकरण दर्ज किए गए हैं। जांच जारी है। 

 

अजनी रेलवे पुल से कूदकर आत्महत्या का प्रयास

अजनी रेलवे पुल से एक 40 वर्षीय व्यक्ति ने कूदकर आत्महत्या की कोशिश की। घायल का नाम राजेंद्र मुखाजी संतापे (40) न्यू कैलाशनगर नागपुर निवासी है। उसके दोनों पैर टूट गए हैं। उसे मेडिकल के ट्रामा केयर संेटर में भर्ती किया गया है। घटना रविवार को दोपहर करीब 2.30 बजे के दरमियान हुई। घटना की जानकारी मिलते ही रेलवे  सुरक्षा दल के जवान घटनास्थल पर पहुंचे। घायल राजेंद्र संतापे को मेडिकल के ट्रामा केयर सेंटर में भर्ती किया गया है, उसकी हालत काफी गंभीर बताई जा रही है। बताया जाता है िक उसने नशे की हालत में यह कदम उठाया है। इस बारे में पुलिस छानबीन कर रही है।

 

Created On :   2 Sept 2019 6:56 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story