पिता की हत्या का बदला लेने का प्रयास, घर में घुसकर रिश्तेदार के पेट में घोंप चाकू

Attempt to avenge fathers murder, enter house and stab knife in relatives stomach
पिता की हत्या का बदला लेने का प्रयास, घर में घुसकर रिश्तेदार के पेट में घोंप चाकू
नागपुर पिता की हत्या का बदला लेने का प्रयास, घर में घुसकर रिश्तेदार के पेट में घोंप चाकू

डिजिटल डेस्क, नागपुर. पिता की हत्या का बदला लेने युवक ने रिश्तेदार पर जानलेवा हमला कर उसे जान से मारने का प्रयास kfया। बजाज नगर पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर युवक को गिरफ्तार कर लिया। शनिवार को अदालत में पेश कर उसे रिमांड पर लिया है। जख्मी रामानुज पटेल (46) रीवा, मध्य प्रदेश निवासी है। आरोपी सुजल हरीश पटेल (19) है। दोनों रिश्तेदार हैं। रंजिश के चलते रामानुज ने कुछ वर्ष पहले सुजल के पिता की हत्या कर दी थी। दिसंबर 2022 में रामानुज को अदालत ने दोषमुक्त करार दिया। जेल से बाहर आने के बाद वह अपने मूल गांव रीवा चला गया, लेकिन उसकी पत्नी मनीषा (37) काचीपुरा में दो बच्चों के साथ रहती है। बच्चों के स्कूल में माता-पिता को बुलाने पर मनीषा ने रामानुज को फोन कर नागपुर बुलाया। शुक्रवार को रात 9.30 बजे रामानुज घर पहुंचा। वह बच्चों के लिए फल लेकर आया। 

आरोपी को बाहर धक्का देकर अंदर से कुंडी लगा दी : परिसर में ही रहने वाले सुजल को रामानुज के घर आने की भनक लगते ही वह मनीषा के घर पहुंचा और रामानुज से सवाल करते हुए कि, मेरे पिता की हत्या क्यों की, उसे धक्का देकर पलंग से नीचे गिरा दिया और उसके पेट में चाकू घोंप दिया। इस बीच मनीषा ने धक्का देकर सुजल को कमरे से बाहर किया और भीतर से कुंडी लगाकर पुलिस को फोन किया। 

दरवाजा तोड़ते रंगेहाथ पुलिस ने पकड़ा

हरकत में आयी पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची, तब सुजल बाहर से दरवाजा तोड़ने का प्रयास कर रहा था। पुलिस ने उसे रंगेहाथ दबोच लिया। पुलिस हिरासत में भी वह पिता की हत्या का बदला लेने की धमकी दे रहा था। गिरफ्तार सुजल को अदालत ने 20 फरवरी तक पुलिस की रिमांड पर भेज दिया है। सुजल चायनीज के ठेले पर काम करता है। उप-निरीक्षक शेख मामले की जांच-पड़ताल कर रहे हैं।

Created On :   19 Feb 2023 5:58 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story