ओबीसी समाज के जख्मों पर मरहम लगाने का प्रयास

Attempt to heal the wounds of OBC society
ओबीसी समाज के जख्मों पर मरहम लगाने का प्रयास
गोंदिया ओबीसी समाज के जख्मों पर मरहम लगाने का प्रयास

डिजिटल डेस्क, गोंदिया। सर्वोच्च न्यायालय के निर्णय के बाद ओबीसी आरक्षित सीटों को सामान्य प्रवर्ग की सीटों में परिवर्तित कर यह चुनाव होने जा रहे हैं। इसीलिए ओबीसी मतों की सहानुभूति प्राप्त करने के लिए लगभग सभी राजनीतिक दल इन सामान्य सीटों पर ओबीसी प्रवर्ग के उम्मीदवारों को ही मौका देेंगे, यह तय है। 
हालांकि, आरक्षण से मुक्त होने के कारण इन सीटों पर अब हर वर्ग का कार्यकर्ता दावा कर सकता है। जिले में जिला परिषद की 10 एवं पंचायत समितियों की 20 इस तरह सर्व सामान्य प्रवर्ग की सीटों के लिए आगामी 18 जनवरी 2022 को चुनाव होगा। इसके लिए 29 दिसंबर से 4 जनवरी तक नामांकन की प्रक्रिया चलेगी।

जिला परिषद की 10 सीटों पर चुनाव होने जा रहे है, उनमें आमगांव तहसील की घाटटेमनी, किकरीपार, गोरेगांव तहसील की निंबा, तिरोड़ा तहसील की ठाणेगांव, सड़क अर्जुनी तहसील की पांढरी, अर्जुनी मोरगांव तहसील की बोंडगांवदेवी, माहुरकुडा, इटखेड़ा, महागांव एवं केशोरी सीट का समावेश है। इन 10 सीटों में से ठाणेगांव, पांढरी, माहुरकुडा, इटखेड़ा एवं महागांव सीटे महिलाओं के लिए आरक्षित है।

इसी तरह पंचायत समितियों की 20 सीटों में गोंदिया पंचायत समिति की घिवारी, सावरी, रतनारा, डोंगरगांव, पिंडकेपार, कुडवा एवं खमारी, आमगांव तहसील की कट्टीपार एवं अंजोरा, सालेकसा तहसील की कारूटोला, गोरेगांव तहसील की गणखैरा, हिरडामाली एवं मुंडीपार, तिरोड़ा तहसील की सेजगांव, चिरेखनी एवं चिखली, सड़क अर्जुनी तहसील की कोसमतोंडी एवं कोकणा जमीदारी तथा अर्जुनी मोरगांव तहसील की नवेगांव तथा बाराभाटी सीटों का समावेश है। इनमें से 10 सीटंे महिलाओं के लिए आरक्षित है। 

जिप की 10 सीटों को सर्व सामान्य प्रवर्ग में परिवर्तित कर उनमें से 5 सीटे महिलाओं के लिए आरक्षित की गई है। जिसके कारण इन सीटों पर अनेक इच्छुक उम्मीदवारों का गणित बिगड़ गया है। राजनितिक दलों ने भी पहले इन सीटों पर जो उम्मीदवार दिए थे। उन्हें अब नई परिस्थिति को देखते हुए उम्मीदवारों में परिवर्तन करना होगा। नए आरक्षण से निंबा, पांढरी, किकरीपार एवं ईटखेड़ा सीटों का समीकरण बदल गया है। इस कारण पूर्व में घोषित किए गए उम्मीदवारों की जगह राजनितिक दलों को नए उम्मीदवार खोजने पड़ेंगे, जो किसी कसरत से कम नहीं होगा।

Created On :   26 Dec 2021 3:13 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story