मामूली विवाद में दो दोस्तों की हत्या का प्रयास, आरोपियों में नाबालिग शामिल

Attempt to murder two friends in a minor dispute
मामूली विवाद में दो दोस्तों की हत्या का प्रयास, आरोपियों में नाबालिग शामिल
मामूली विवाद में दो दोस्तों की हत्या का प्रयास, आरोपियों में नाबालिग शामिल

डिजिटल डेस्क, नागपुर।  शादी से लौटते समय दो मित्रों को पर जानलेवा हमला किया गया। एक को जान से मारने का प्रयास किया गया। हमले को दो लोगों ने अंजाम दिया। इनमें एक नाबालिग भी शामिल है। बेलतरोड़ी थाने में प्रकरण दर्ज कर हमलावरों को हिरासत में ले लिया गया है। बालाजी नगर निवासी जख्मी स्वप्निल ठाकरे (30) और उसका िमत्र राहुल अनिल गाड़गे (27), कस्तूरी नगर निवासी है। दोनों निजी काम करते हैं, जबकि आरोपी अंकुर दीपक धकाते (22) और उसका 17 वर्षीय नाबालिग िमत्र है। दोनों कुख्यात बदमाश हैं। विविध थानों में उनके खिलाफ गंभीर प्रकरण दर्ज हैं।

गाड़ी ठीक चलाओ कहा तो तैश में आ गए आरोप
स्वप्निल और राहुल शादी समारोह में शामिल होने के लिए वर्धा रोड स्थित होटल रेडिसन ब्ल्यू में गए थे। रात करीब सवा नौ घर लौटते समय नरेंद्र नगर चौक में वाहन यू टर्न करते समय मोटरसाइकिल क्र.-एम.एच.-31-ई.सी.-9232 का धक्का लगने पर स्वप्निल और राहुल का वाहन फिसल गया और दोनों गिर पड़े। बाइक 17 वर्षीय नाबालिग चला रहा था। स्वप्नील ने उले वाहन ठीक से चलाने को कहा तो नाबालिग तैश में आ गय। उसने मोटरसाइकिल खड़ी की और सड़क पर पड़ा एक ईंट का टुकड़ा उठाकर स्वप्निल के सिर पर दे मारा तथा अपने एक साथी के साथ मिलकर स्वप्निल की लात-घूसों से उसकी पिटाई करने लगा।

राहुल, स्वप्नील को बचाने दौड़ा तो नाबालिग और उसके मित्र अंकुर धकाते, नरेंद्र नगर निवासी ने उसकी भी लात-घूसों से पिटाई कर दी। इस हमले में स्वप्निल को जान से मारने का प्रयास किया गया। गुरुवार को दोनों आरोपियों को अदालत में पेश कर नाबालिग को सुधार गृह भेज दिया गया। अंकुर को रिमांड में लिया गया है। सहायक उप-निरीक्षक सैयद मुस्ताक मामले की जांच पड़ताल कर रहे हैं।

Created On :   13 Feb 2020 10:33 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story