नाबालिग से रेप की कोशिश, आरोपी को 5 वर्ष का सश्रम कारावास

Attempt to rape a minor, 5 years rigorous imprisonment to the accused
नाबालिग से रेप की कोशिश, आरोपी को 5 वर्ष का सश्रम कारावास
वर्धा नाबालिग से रेप की कोशिश, आरोपी को 5 वर्ष का सश्रम कारावास

डिजिटल डेस्क, वर्धा. नाबालिग के साथ दुराचार का प्रयास करनेवाला आरोपी कारंजा घाड़गे तह. के तरोड़ा निवासी छगन राहुल कडवे को वर्धा अतिरिक्त विशेष जिला न्यायाधीश-1 (वी.टी. सूर्यवंशी) ने धारा 6 सहधारा 18 बाल यौन अत्याचार प्रतिबंधक कानून के तहत 5 वर्ष का सश्रम कारावास व दंड 3 हजार रुपए तथा दंड नहीं भरने पर 6 महीने साधे कारावास की सजा सुनाई। धारा 363 अंतर्गत 3 वर्ष सश्रम कारावास तथा 2 हजार रुपए दंड व दंड नहीं भरने पर 1 महीने साधे कारावास की सजा, धारा 366 के तहत 5 वर्ष सश्रम कारावास तथा 3 हजार रुपए दंड व दंड नहीं भरने पर 2 महीने साधे कारावास की सजा, धारा 354-अ के तहत 1 वर्ष सश्रम कारावास तथा 1 हजार रुपए  दंड व दंड नहीं भरने पर 1 महीने साधे कारावास की सजा, धारा 354 के तहत 2 वर्ष सश्रम कारावास तथा 2 हजार रुपए दंड व दंड नहीं भरने पर 2 महीने साधे कारावास की सजा सुनाई है। 

Created On :   8 Feb 2023 7:38 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story