एटीएम में सेंधमारी का प्रयास, सतर्कता से पकड़े गए दो आरोपी

डिजिटल डेस्क, वाशिम. सुभाष चौक पर स्थित निजी बैंक के एटीएम को तोड़ने का प्रयास दो आरोपियों द्वारा किया जा रहा था। इसी बीच गस्त लगा रहे पुलिस कर्मचारियों के साथ चौकीदार ने मिलकर दोनों आरोपियों को पकड़ लिया। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत अपराध दर्ज किया। पुलिस की सतर्कता के चलते एटीएम में रखी लाखों की रकम बच गई। पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार वाशिम शहर पुलिस थाने में कार्यरत पुलिस कर्मचारी प्रदीप बोडखे संदीप वाकुडकर रात में परिसर में गस्त लगा रहे थे। सुभाष चौक परिसर में स्थित एचडीएफसी का एटीएम है वहां पर पुलिस कर्मचारियों को कुछ गड़बड़ी होने की आशंक हुई। जिससे वे तत्काल वहां पर पहुंचे, जांच के दौरान उन्हें आभास हुआ कि दो युवक बैंक का एटीएम तोड़ने का प्रयास कर रहे है। आरोपियों के पास घातक शस्त्र होने की संभावना को देखते हुए उन्होंने अपने सहयोग के लिए वहां पर मौजूद चौकीदार प्रमोद उकलकर की सहायता ली। पुलिस को देखकर आरोपियों ने भागने का प्रयास किया। लेकिन पुलिस कर्मचारी तथा चौकीदार ने सतर्कता का परिचय देते हुए आरोपी को पकड़ लिया। एटीएम में सेंधमारी का प्रयास किया जा रहा था यह जानकारी पुलिस कर्मचारियों ने अपने वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक रफिक शेख को दी। घटना को गंभीरता से लेते हुए वे अपने सहयोगियों के साथ पहुंचकर आरोपियों को हिरासत में लिया। पुलिस पूछताछ में आरोपियों की पहचान निमजगा निवासी 25 वर्षीय विशाल कदम व प्रशांत कदम के रूप में हुई। पुलिस इस बात की जांच में जुटी हुई कि आरोपियों ने इसके पूर्व इस तरह की वारदातों को अंजाम दिया है क्या ? उक्त कार्रवाई पुलिस निरीक्षक रफिक शेख, पुलिस कर्मचारी प्रदीप बोडखे , संदीप वाकुडकर, सतीश बांगर ने अंजाम दिया। पुलिस तथा चौकीदार की सतर्कता के चलते एटीएम लूट की घटना नहीं घटी। पुलिस इस घटना की बारीकी जांच की जा रही है।
Created On :   8 Feb 2023 6:20 PM IST