- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- जरा बचके, कहीं हादसों को न्यौता तो...
जरा बचके, कहीं हादसों को न्यौता तो नहीं दे रहा अंबाझरी का ओवर फ्लो

डिजिटल डेस्क, नागपुर। उपराजधानी का अंबाझरी तालाब पानी से लबालब होकर ओवर फ्लो हो रहा है। इस दौरान मौसम का लुत्फ उठाते हुए यहां सौंकड़ों युवा मौज मस्ती करते देखे जा सकते हैं। भले ही युवाओं के लिए ये नजारा रोमांच से भरा हो, लेकिन सुरक्षा के लिहाज से खतरनाक साबित हो सकता है। लोग गिरते हुए पानी के साथ फोटो खिंचवाते दिखे। इसके अलावा युवा तालाब की दीवार पर चढ़कर पानी में छलांग लगाते हैं, जो हादसे को न्यौता देने जैसा है। इससे पहले यहां कई हादसे हो चुके हैं, जिसमें लोगों को अपनी जान तक गंवानी पड़ी। इस दौरान किसी तरह से पुलिस और गार्ड की व्यवस्था तक नहीं नजर आई।
अंबाझरी तालाब ओवरफ्लो
रुक-रुक कर हो रही बारिश की वजह से अंबाझरी तालाब ओवरफ्लो हो गया। मौके का आनंद लेने वाले लोग सुरक्षा को अनदेखा कर ओवरफ्लो प्वाइंट पर बारिश का आनंद ले रहे हैं। युवाओं में सेल्फी लेने का क्रेज दिख रहा है। बच्चे से लेकर बड़ों तक कोई भी इससे अछूता नहीं है। अपनी सेल्फी क्लिक कर सोशल मीडिया पर पोस्ट करने वालों की भी भरमार रहती है। इसे सेल्फी प्वांइट भी माना जाता हैं। अंबाझरी महानगर का खूबसूरत तालाब है।
अलग है नजारा
मॉर्निंग वॉक के लिए रहवासियों की पसंद है, साथ ही यहां बना पार्क आकर्षण का खास केंद्र है। सुबह और शाम का नजारा यहां खास होता है। तालाब को निहारने के लिए व्यू प्वाइंट के साथ ही गार्डन मौजूद है। खुला आसमान और हरियाली शांति प्रदान करती है। स्वामी विवेकानंद की प्रतिमा का दृष्य देखते ही बनता है। जो कन्याकुमारी के विवेकानंद रॉक मेमोरियल जैसा लगता है। फिल्हाल इस स्मारक का गेट तबतक बंद रहेगा, जबतक तालाब से ओवर फ्लो बंद ना हो जाए।
Created On :   12 July 2018 9:45 PM IST