टैंकर से जलापूर्ति में औरंगाबाद नंबर-1, गर्मी के साथ बढ़ रही पानी की किल्लत

Aurangabad is number -1 in water supply from tanker, shortage due to increasing heat
टैंकर से जलापूर्ति में औरंगाबाद नंबर-1, गर्मी के साथ बढ़ रही पानी की किल्लत
टैंकर से जलापूर्ति में औरंगाबाद नंबर-1, गर्मी के साथ बढ़ रही पानी की किल्लत

डिजिटल डेस्क, मुंबई। बढ़ती गर्मी के बीच पेयजल के लिए टैंकरों की मांग लगातार बढ़ रही है। महाराष्ट्र में सबसे अधिक 324 टैंकरों से औरंगाबाद में जलापूर्ति हो रही है। पूरे प्रदेश में फिलहाल 784 टैंकर शुरू हैं। जिसमें 127 सरकारी और 657 निजी टैंकर शामिल हैं। कुल 758 गांवों और 331 बस्तियों में टैंकरों का इस्तेमाल किया जा रहा है। पिछले साल इस दौरान 669 टैंकरों की जरूरत पड़ी थी। प्रदेश सरकार के जलापूर्ति विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि जालना में 49, बीड़ में 5, परभणी में 16, हिंगोली में 11, नांदेड़ में 67 टैंकर शुरू हैं।

मराठवाड़ा संभाग में कुल 472 टैंकरों का उपयोग हो रहा है। जबकि पीने के पानी के लिए अमरावती में 2, अकोला में 57, वाशिम में 14, बुलढाणा में 42, यवतमाल में 31 टैंकरों का सहारा लेना पड़ रहा है। अमरावती विभाग में 156 टैंकर लगे हुए हैं। नाशिक में 17, धुलिया में 11, जलगांव में 59 और अहमदनगर में 3 टैंकरों का इस्तेमाल हो रहा है। नाशिक विभाग में कुल 90 टैंकरों से जलापूर्ति हो रही है। कोंकण विभाग में 55 टैंकरों का इस्तेमाल हो रहा है। जबकि पुणे विभाग में केवल 8 टैंकर का उपयोग हो रहा है। वहीं फिलहाल नागपुर, वर्धा और भंडारा में 1-1 टैंकर की जरूरत पड़ रही है।

Created On :   27 April 2018 3:21 PM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story