रोड क्रास कर रही बिल्ली को बचाने की कोशिश में ऑटो पलटा , छह घायल

Auto overturns, six injured in an attempt to save a cat crossing the road
रोड क्रास कर रही बिल्ली को बचाने की कोशिश में ऑटो पलटा , छह घायल
रोड क्रास कर रही बिल्ली को बचाने की कोशिश में ऑटो पलटा , छह घायल

डिजिटल डेस्क छिंदवाड़ा। देहात थाना क्षेत्र के परासिया रोड स्थित आमानाला पुलिया के समीप शुक्रवार दोपहर एक तेज रफ्तार ऑटो अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे में ऑटो सवार छह लोगों को गंभीर चोटें आई है। जिन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल लाकर भर्ती कराया गया है। बताया जा रहा है कि ऑटो चालक सड़क पार कर रही बिल्ली को बचाने का प्रयास कर रहा था। इसी दौरान तेज रफ्तार ऑटो अनियंत्रित हो गई।
पुलिस ने बताया कि शुक्रवार दोपहर गांगीवाड़ा से सवारी लेकर ऑटो छिंदवाड़ा की ओर आ रहा था। आमानाला पुलिया पर बिल्ली को बचाने के कोशिश में ऑटो पलट गया। हादसे में ऑटो सवार गांगीवाड़ा निवासी 31 वर्षीय बेबी पति दिन्नू उईके, 6 वर्षीय रोशनी पिता राजू कुशवाह, झांसी निवासी 35 वर्षीय शोभा पति राजू कुशवाह, सारणी निवासी 28 वर्षीय ललिता पति शिव भलावी समेत छह लोगों को गंभीर चोटें आई थी। ऑटो पलटने की सूचना मिलते ही देहात थाने की डायल-100 मौके पर पहुंच गई थी। डायल-100 स्टाफ के आरक्षक प्रवीण विश्वकर्मा और पायलट नितेश माहोरे ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया।

Created On :   7 March 2020 6:35 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story