- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- छिंदवाड़ा
- /
- बप्पा को दी मौन विदाई, भक्तों की...
Chhindwara News: बप्पा को दी मौन विदाई, भक्तों की छलक आई आंखें

- परतला के महाराजा को प्रशासन ने नहीं दी साउंड सिस्टम बजाने की अनुमति
- परतला के महाराजा के विजर्सन जुलूस पर पुलिस और प्रशासन की सख्ती भाजपा की राजनीति से प्रेरित है।
Chhindwara News: दस दिनों तक चले गणेशोत्सव में परतला के महाराजा के सैंकड़ों भक्तों ने उत्साह व उमंग से सेवा की। लेकिन जब बप्पा की विदाई की बेला आई तो भक्तों को निराशा हाथ लगी। डबडब भर आई आंखें से भक्तों ने बप्पा का मौन विसर्जन चल समारोह प्रारंभ किया। प्रतिमा स्थापना स्थल से दोपहर लगभग 3.30 बजे प्रारंभ हुआ चल समारोह, देर शाम छोटा तालाब पहुंचा।
इस दौरान सैंकड़ों भक्त बप्पा को मौन विदाई देते साथ चले। वही कुछ भक्तों ने मौन विसर्जन के होर्डिंग्स भी हाथ में थामकर प्रशासन की सख्ती का विरोध जताया। दरअसल पुलिस प्रशासन द्वारा डीजे साउंड सिस्टम पर प्रतिबंध लगा दिया गया। अनुमति न मिलने से नागपुर से बुलाए गए साउंड सिस्टम एवं बैडबाजों को समिति ने वापस भेज दिया।
धार्मिक आयोजन पर सख्ती ठीक नहीं
परतला के महाराजा समिति के उमेश चौहान का कहना है कि डीजे साउंड सिस्टम के लिए समिति ने दो महीने पहले बुकिंग कर दी थी। लेकिन प्रशासन द्वारा अनुमति न मिलने से हमने मौन विसर्जन कर विरोध जताया है। धार्मिक आयोजन में भक्तों की आस्था जुड़ी होती है ऐसे में सख्ती ठीक नहीं है।
मौन विसर्जन इतिहास में पहली बार: सोनू मांगो
केवल एक समिति को डीजे और गाजे-बाजे की अनुमति नहीं देना धार्मिक भावनाओं को ठेंस पहुंचाने के साथ ही श्रद्धालु भक्तजनों की आस्था और विश्वास पर राजनीतिक प्रहार है। छिंदवाड़ा के इतिहास में पहली बार परतला के महाराजा समिति के द्वारा मौन विसर्जन जुलूस निकला गया है।
निगम अध्यक्ष धर्मेन्द्र सोनू मांगो ने कहा कि परतला के महाराजा के विजर्सन जुलूस पर पुलिस और प्रशासन की सख्ती भाजपा की राजनीति से प्रेरित है।
Created On :   9 Sept 2025 1:10 PM IST