- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- छिंदवाड़ा
- /
- आंगन में बैठे तीन लोग और सात पालतू...
Chhindwara News: आंगन में बैठे तीन लोग और सात पालतू पशुओं पर भेड़िया ने किया हमला

- आंगन में बैठे तीन लोग और सात पालतू पशुओं पर भेड़िया ने किया हमला
- परासिया के डुंगरिया गांव का मामला
- ग्रामीणों का चल रहा इलाज
Chhindwara News: वन परिक्षेत्र परासिया अंतर्गत गांव डुंगरिया में घर के आंगन में बैठी एक बालिका और दो अन्य लोगों सहित सात पालतू पशुओं पर भेडिय़ा ने हमला कर दिया। वन परिक्षेत्र अधिकारी अलका भूरिया ने बताया कि घायलों का उपचार करवाया गया। गुरुवार को नियमानुसार मुआवजा प्रकरण तैयार किया गया है। घटना स्थल के आसपास पंचायत क्षेत्रों में उक्त घटना पर लोगों को जागरूक किया गया। उपवन परिक्षेत्र अधिकारी हरिओम साहू ने बताया कि बुधवार शाम 7 बजे के दर्मियानी महेश डेहरिया, उमेश बनवारी और 6 वर्षीय आराध्या आंगन में बैठे थे। उस दौरान गणेश उत्सव का हवन कार्यक्रम जारी था। अचानक भेडिय़ा ने आराध्या के गले, महेश और उमेश के हाथ और पैर पर काटकर घायल किया। इससे पहले उक्त भेडिय़ा ने सात पालतू पशु बकरी, गाय और भैंस को काटकर घायल कर जंगल की ओर भाग गया। घायलों का सिविल अस्पताल परासिया में प्राथमिक उपचार कर उन्हें जिला अस्पताल रिफर किया गया। घायलों में आराध्या पिता शिवदयाल डेहरिया उम्र चार वर्ष, महेश पिता शंकर डेहरिया २९ वर्ष, उमेश पिता गेंदू बनवारी २४ वर्ष, दीपक यादव की दो बकरियां, लालमन यादव की दो भैंस है।
देवरानी दाई आनेजाने वाले रहे सजग :
वन विभाग ने क्षेत्र के प्रसिद्ध धार्मिक और पर्यटन स्थल देवरानी दाई घटामाली नदी जलप्रपात आने जाने में सजग रहे। इन दिनों वन्य प्राणियों का मीट सीजन होने से वे अधिक आक्रामक हो जाते हैं। यहां कई हिंसक वन्य प्राणियों की मौजूदगी रहती है, ऐसी स्थिति में वन में अकेला जाने से बचे।
Created On :   5 Sept 2025 4:42 PM IST