- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- छिंदवाड़ा
- /
- टेंट हाउस में लगी भीषण आग, रेस्क्यू...
Chhindwara News: टेंट हाउस में लगी भीषण आग, रेस्क्यू के दौरान बिना सुरक्षा उपकरणों के फायरकर्मियों ने बुझाई आग

- टेंट और डेकोरेशन के लाखों रुपए कीमत का सामान जलकर स्वाहा
- पटाखों की चिंगारी से आग लगने की संभावना
- फायर ब्रिगेड में भी संसाधनों की कमी
Chhindwara News: शहर के छोटी बाजार स्थित बड़ी माता मंदिर के सामने अहिंसा टेंट हाउस में शनिवार रात अचानक आग लगने से हड़कंप मच गया। यहां नगर निगम का फायर सिस्टम फेल नजर आया। प्रत्यक्षदर्शियों की माने तो फायर ब्रिगेड में न तो पर्याप्त संसाधन थे और न ही कर्मचारी थे। यहां तक कि सुरक्षाकर्मियों के पास सुरक्षा उपकरण भी नहीं थे। बिना सुरक्षा उपकरणों के जान जोखिम में डालकर फायर कर्मचारियों ने दो घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
संभावना जताई जा रही है कि शनिवार रात गणेश प्रतिमा विसर्जन के दौरान आतिशबाजी की जा रही थी। पटाखों की चिंगारी की वजह से टेंट और डेकोरेशन के सामान में आग लगी है, हालांकि अभी आग लगने के कारण स्पष्ट नहीं हो सके है। टेंट हाउस संचालक अनुभव जैन का कहना है कि आग में टेंट और डेकोरेशन का सामान पूरी तरह से जलकर खाक हो गया है। जिसमें लगभग 25 से 30 लाख रुपए का नुकसान हुआ है। घटनास्थल पर कलेक्टर शीलेन्द्र सिंह, एसडीएम सुधीर जैन, एएसपी आयुष गुप्ता समेत अन्य अधिकारी मौके पर पहुंच गए थे।
इस तरह फेल रहा फायर सिस्टम-
1. बिल्डिंग के ऊपरी फ्लोर से आग फैली थी, फायर ब्रिगेड से पानी का इतना फोर्स ही नहीं बन रहा था कि आग बुझाई जा सके।
2. दूसरी फायर ब्रिगेड में पाइप ही नहीं था। ऊपरी मंजिल तक जाने सीढ़ियां पर्याप्त नहीं थी।
3. दूसरी मंजिल के पिछले हिस्से में लगी आग को बुझाने कर्मचारियों को पास कोई प्लान ही नहीं था।
बोरा ओढ़कर अंदर घुसा युवक और निकाला सिलेंडर-
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक छोटी बाजार के युवकों की सजगता से बड़ा हादसा टल गया। दरअसल दुकान के निचले हिस्से में भरे गैस सिलेंडर रखे थे। मयूर जैन दो से तीन बोरा ओढ़कर दुकान के भीतर घुसा और सिलेंडर बाहर निकाला। इससे बड़ा हादसा टल गया।
युवाओं ने आग बुझाने बाल्टियों से पानी फेंका-
अहिंसा टेंट हाउस के ऊपरी हिस्से से लगी आग नीचे तक आ पहुंची थी। आग बुझाने का प्रयास कर रहे युवाओं ने घरों से बाल्टियों में पानी लाकर आग पर फेंका। लेकिन टेंट के सामान में आग तेजी से फेल गई थी। युवाओं की मदद से फायर ब्रिगेड के कर्मचारियों ने आग पर काबू पाया।
वीडियो बनाते रहे लोगों पर पुलिस ने दिखाई सख्ती-
गणेश उत्सव के मेले की वजह से छोटी बाजार में लोगों की काफी भीड़ थी। आग लगने की सूचना पर हजारों की संख्या में लोग मौके पर पहुंच गए थे। लोग में घटना का वीडियो बनाने की होड़ लगी थी। जिससे रेस्क्यू प्रभावित हो रहा था। पुलिस-प्रशासन ने भीड़ को खदेड़ने सख्ती दिखाई।
Created On :   8 Sept 2025 1:28 PM IST