- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- छिंदवाड़ा
- /
- सड़क हादसे में युवक और ट्रेन की चपेट...
Chhindwara News: सड़क हादसे में युवक और ट्रेन की चपेट में आए अधेड़ की मौत, जहर पीकर युवक ने दी जान

- सड़क हादसे में युवक और ट्रेन की चपेट में आए अधेड़ की मौत
- जहर पीकर युवक ने दी जान
- रेलवे स्टेशन, सौंसर और अमरवाड़ा थाना क्षेत्र की घटनाएं
Chhindwara News: पंचवेली एक्सप्रेस ट्रेन की चपेट में आने एक अधेड़ की मौत हो गई। घटना शुक्रवार सुबह की है। ट्रेन से उतरते वक्त अधेड़ अनियंत्रित होकर गिर गया था। जिसकी वजह से उसकी मौत हो गई। दूसरी घटना सौंसर के रामाकोना रोड का है। गुरुवार रात यहां दो बाइक की टक्कर में एक युवक की मौत हो गई। तीसरी घटना अमरवाड़ा के ग्राम थावड़ीखुर्द की है। यहां एक युवक ने जहर का सेवन कर लिया था। इलाज के दौरान शुक्रवार दोपहर को उसकी मौत हो गई। दोनों प्रकरणों में पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले को जांच में लिया है।
ट्रेन की चपेट में आए यात्री की मौत-
जीआरपी पुलिस ने बताया कि शुक्रवार सुबह पेंचवेली ट्रेन से उतरते वक्त उमरानाला के इकलबिहरी हाल भोपाल निवासी 54 वर्षीय धनराज पिता रामदास टांडेकर अनियंत्रित होकर गिर गए थे। ट्रेन की चपेट में आने से धनराज की मौत हो गई। पीएम के बाद शव परिजनों को सौंपा गया है। मर्ग कायम कर मामले की जांच की जा रही है।
बाइकों की टक्कर में युवक की मौत-
सौंसर टीआई रूपलाल उईके ने बताया कि बाइक सवार 29 वर्षीय चिंटू पिता खेमराज बागड़े गुरुवार रात सौंसर से अपने घर रामाकोना की अोर जा रहा था। रास्ते में पेट्रोल पंप के समीप उसकी बाइक को सामने से आ रही तेज रफ्तार बाइक ने टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों बाइक बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। हादसे में घायल चिंटू की मौके पर मौत हो गई। दूसरा बाइक सवार घटनास्थल से फरार हो गया है।
जहर के सेवन से युवक की मौत-
धरमटेकड़ी चौकी प्रभारी अविनाश पारधी ने बताया कि अमरवाड़ा के ग्राम थावड़ीखुर्द निवासी 30 वर्षीय विनोद पिता कुंवर सिंह भलावी ने 4 अगस्त को अज्ञात कारणों के चलते जहर का सेवन कर लिया था। परिजनों ने उसे जिला अस्पताल लाकर भर्ती कराया था। प्राथमिक इलाज के बाद विनोद को चौकी क्षेत्र के एक निजी अस्पताल में शिफ्ट कराया गया था। यहां इलाज के दौरान शुक्रवार दोपहर को उसकी मौत हो गई।
Created On :   6 Sept 2025 3:36 PM IST