- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- छिंदवाड़ा
- /
- मप्र व महाराष्ट्र की मतदाता सूची...
Chhindwara News: मप्र व महाराष्ट्र की मतदाता सूची में लांघा सरपंच और उपसरपंच का नाम, शिकायत के बीच मची हलचल

- मप्र व महाराष्ट्र की मतदाता सूची में लांघा सरपंच और उपसरपंच का नाम
- शिकायत के बीच मची हलचल
- पूर्व सरपंच व कांग्रेसियों ने की शिकायत
Chhindwara News: देश में मतदाता सूची में गड़बड़ी को लेकर राजनीतिक घमासान जारी है। यह मामला अब सुप्रीम कोर्ट तक पहुंच गया है। इसी बीच पांढुर्ना विकासखंड के ग्राम पंचायत लांघा की सरपंच वनिता पराडकर और उनके उपसरपंच पति गणपति पराडकर का नाम मध्यप्रदेश और महाराष्ट्र दोनों राज्यों की मतदाता सूची में दर्ज है। यह बात गांव के पूर्व सरपंच अनिल राउत, गणपति आगरे और दिलीप खानवे ने उजागर की है। सोमवार को इस आशय की शिकायत तहसीलदार के समक्ष प्रस्तुत की है।
शिकायतकर्ताओं ने बताया कि पांढुर्ना जिले के ग्राम लांघा की मतदाता सूची में सरपंच वनिता पराडकर का इपिक नंबर जेडएसपी0912626 और उपसरपंच गणपति पराडकर का इपिक नंबर जेडएसपी 1120799 दर्ज है। इसी प्रकार महाराष्ट्र के नागपुर शहर के बस्तरवारी लालगंज स्थित बूथ क्रमांक 508 की मतदाता सूची में गणपति पराडकर का इपिक नंबर वाईजीआर72331882 और वनिता पराडकर का वाईजीआर7233261 में नाम दर्ज है। इसतरह दोनों राज्यों की मतदाता सूची में नाम रखकर सरपंच व उपसरपंच द्वारा निर्वाचन के नियमों का उल्लंघन कर पार्टी विशेष को लाभ प्रदान करने का प्रयास किया जा रहा है।
सफाई देने में लगे रहे उपसरपंच
मतदाता सूची में गड़बड़ी का मामला उजागर होने के बाद उपसरपंच गणपति पराडकर सफाई देने में लगे रहे। उपसरपंच गणपति पराडक़र ने बताया कि नागपुर में मकान है और वहां रहकर बेटियां पढ़ती हंै। वहां सर्वे के दौरान बेटियों ने नाम बता दिए थे, जिससे वहां की सूची में नाम दर्ज हो गए, लेकिन इसके आधार पर महाराष्ट्र में मतदान नहीं किया। बीते अगस्त महीने में महाराष्ट्र की मतदाता सूची से नाम विलोपन कर प्रक्रिया पूरी कर ली है।
कांग्रेस ने निर्वाचन नियमों का बताया उल्लंघन
शिकायतकर्ताओं के साथ क्षेत्रीय विधायक नीलेश उईके, जिला कांग्रेस अध्यक्ष जतन उईके, ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष विश्वास कांबे, नगर कांग्रेस अध्यक्ष जयंत घोड़े सहित कांग्रेस पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने इसतरह की गड़बड़ी किए जाने को निर्वाचन आयोग के नियमों का उल्लंघन बताया। कांग्रेस पदाधिकारियों ने कहा कि पराडकर दंपत्ति निर्वाचित पदों पर है। इसके बावजूद ऐसी गड़बड़ी करना यानि विशेष राजनीतिक दल को सीधे-सीधे लाभ पहुंचाना साबित होता है। दो राज्यों में नाम दर्ज कराकर निर्वाचन आयोग व मतदान के नियमों का उल्लंघन कर रहे हैं। मामले की जांच और दोषियों पर कार्रवाई को लेकर कांग्रेस व शिकायतकर्ताओं ने तहसीलदार विनय प्रकाश ठाकुर को शिकायत पत्र प्रस्तुत किया।
Created On :   2 Sept 2025 5:37 PM IST